लेबनान का एक वैज्ञानिक जो अपने देश के माहौल की सुरक्षा में बेहद महारत रखता है। उसे इटली रियासत के द्वारा इटली के दूसरे बड़े नागरिक सम्मान नाइटहुड से नवाजा गया है।
अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक लेबनान के आरक्षित शक्ति से मालामाल इलाके अल शुफ में जैविक भंडार संस्थान के जनरल मैनेजर निजार हानि को भारत में मौजूद इटली राजदूत निकोलीटा बोम्बरदिरी ने “आर्डर ऑफ दी स्टार ऑफ इटली” पेश करने के लिए अपने निवास पर एक समारोह की व्यवस्था की।
लेबनान के वैज्ञानिक को दिया जाने वाला यह सम्मान इटली का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान होता है जो कि इटली के राष्ट्रपति के आदेश से इटली के नागरिकों या फिर किसी गैर मुल्क के व्यक्ति को दिया जाता है यह सम्मान ऐसे लोगों के लिए होता है जिन्होंने इटली और अन्य देशों के बीच में दोस्ताना संबंध और सहयोग को बढ़ावा देने में अपनी विशेष सेवाएं अंजाम दी हों।
यूनेस्को की तरफ से मान्यता प्राप्त जबल अल शुफ में जैविक भंडार जो बलूत और जॉनीपर के जंगलों से ढके हुए हैं यह इलाका लेबनान के उत्तर में दहर अल बैदर से लेकर दक्षिण में नेहा के पहाड़ो तक फैला हुआ है।
इन भंडारों में कुछ पेड़ों की उम्र करीब 2,000 साल से भी पुरानी बताई जाती है यह बेहद मशहूर और बेहद आकर्षक जगह है इसके देवदार के तीन शानदार जंगल मौजूद हैं जो कि लेबनान में देवदार के बाकी जंगलों का एक चौथाई बताया जाता है।