Connect with us

Lebanon

लेबनान वैज्ञानिक के अनोखे कार्य के लिए इटली में सम्मानित किया गया

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 15T164952.919

लेबनान का एक वैज्ञानिक जो अपने देश के माहौल की सुरक्षा में बेहद महारत रखता है। उसे इटली रियासत के द्वारा इटली के दूसरे बड़े नागरिक सम्मान नाइटहुड से नवाजा गया है।

1309771 841833968

अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक लेबनान के आरक्षित शक्ति से मालामाल इलाके अल शुफ में जैविक भंडार संस्थान के जनरल मैनेजर निजार हानि को भारत में मौजूद इटली राजदूत निकोलीटा बोम्बरदिरी ने “आर्डर ऑफ दी स्टार ऑफ इटली” पेश करने के लिए अपने निवास पर एक समारोह की व्यवस्था की।

Advertisement

2950716 1393246649

लेबनान के वैज्ञानिक को दिया जाने वाला यह सम्मान इटली का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान होता है जो कि इटली के राष्ट्रपति के आदेश से इटली के नागरिकों या फिर किसी गैर मुल्क के व्यक्ति को दिया जाता है यह सम्मान ऐसे लोगों के लिए होता है जिन्होंने इटली और अन्य देशों के बीच में दोस्ताना संबंध और सहयोग को बढ़ावा देने में अपनी विशेष सेवाएं अंजाम दी हों।

3f531180 2c09 4d4d 863e 87a854cb16c0 new

यूनेस्को की तरफ से मान्यता प्राप्त जबल अल शुफ में जैविक भंडार जो बलूत और जॉनीपर के जंगलों से ढके हुए हैं यह इलाका लेबनान के उत्तर में दहर अल बैदर से लेकर दक्षिण में नेहा के पहाड़ो तक फैला हुआ है।

 

Advertisement

इन भंडारों में कुछ पेड़ों की उम्र करीब 2,000 साल से भी पुरानी बताई जाती है यह बेहद मशहूर और बेहद आकर्षक जगह है इसके देवदार के तीन शानदार जंगल मौजूद हैं जो कि लेबनान में देवदार के बाकी जंगलों का एक चौथाई बताया जाता है।

Advertisement