Connect with us

UAE

यूनाइटेड अरब अमीरात ने दुनिया के सबसे बड़े और खूबसूरत “फ्यूचर ऑफ द म्यूजियम” का किया गया उद्घाटन

ttt

यूनाइटेड अरब अमीरात ने मंगलवार के दिन दुनिया की सबसे खूबसूरत फ्यूचर ऑफ द म्यूजियम का उद्घाटन किया गया है जिसका इंतजार सारी दुनिया कर रहे थे आपको बता दें कि इस आयोजन समारोह में अमीरात के उपराष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन रशीद अल मकतूम शामिल हुए इस खास मौके पर अमीरात का राष्ट्रीय गीत बजाया गया है।


अल अमिरात अल यौम की रिपोर्ट के मुताबिक अमीरात के उपराष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन रशीद ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि फ्यूचर म्यूजियम उम्मीद का संदेश है यह व्यक्त करने का तरीका है विश्व साइंस प्लेटफार्म पर हम सबके लिए एक बेहतरीन भविष्य की रोशनी हासिल करने का इरादा है।

 

फ्यूचर म्यूजियम इंसान के कल्पनाओं को व्यक्त करता है और अमीरात के दृढ़ संकल्प की व्यवहारिक अभिव्यक्ति पेश करता है। वही अमीरात जो कि खुद अपने ज़ात से ऊपर उठने का मिशन जारी रखे हुए हैं।

Advertisement

uae nwee

दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन रशीद अल मकतूम ने बताया है कि फ्यूचर म्यूजियम भविष्य के शहरों और भविष्य के भविष्य के हुकूमत के लिए अनुभवी साबित हो सकेगा।

 

बुर्ज अल अरब के द्वारा फ्यूचर म्यूजियम के उद्घाटन पर अरबी सुलेख का विशेष शो किया गया है जिसे फ्यूचर म्यूजियम के बारे मंजर को वास्तविक बनाना मुमकिन हो सका है।

Advertisement

1382411 897019185

इसके अलावा दुबई एयरपोर्ट अथॉरिटी के द्वारा मंगलवार को दुबई पहुंचने वाले यात्रियों के पासपोर्ट पर म्यूजियम के स्टांप का इस्तेमाल किया गया है।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *