Connect with us

UAE

कोरोना पाबन्दी में हुए परिवर्तन, दुबई अबुधाबी जाने के लिए अब करना होगा यह काम

Air India

यूनाइटेड अरब अमीरात के द्वारा को,रोना के संबंध में कुछ परिवर्तन किए गए हैं इसके साथ ही सूचना जारी की गई है कि को,रो,ना के मरीजों के साथ डायरेक्ट संपर्क में आने वाले लोगों को पहले और सातवें दिन पी,सी,आर टेस्ट से गुजरना होता है।

1413746 1973643945

क्योंकि यही वह वक्त होता है जबकि बी,मारी के लक्षण दिखाई देने लगते हैं अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार से लागू किए जाने वाले यह नियम नेशनल इ,म,र,जेंसी क्रा,इसि,स एंड डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र के निर्देश के सहयोग से जारी किया गया है।

Advertisement

1413736 672241552

इसी तरह से एनसीइएमए और आईसीपी की तरफ से भी ऐलान किए गए हैं के यूएई में भूमि मार्ग से प्रवेश करने वाले सभी यात्री आगमन से पहले पी,सीआ,र टेस्ट कराने के पाबंद नहीं होंगे।

USPYR765XBJETIOIPYU4OKUJDE 1

 

हालांकि उनके लिए रैपिड एक्सपोनेंशियल डेप एग्जामिनेशन से गुजरना ज़रूरी होगा और इसका नतीजा आने तक उनको प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

 

सरकार की तरफ से यह ऐलान किया गया है की यह नियम वै,क्सि,न को लगवाने और ना लगवाने वाले दोनों ही प्रकार के यात्रियों पर इसे लागू किया जाएगा।

Advertisement

एनसीईआरटी की तरफ से यहां रहने वालो और विदेशी प्रवासियों पर जोर दिया गया कि वह सार्वजनिक स्थानों जैसे कि मोबाइल पर्यटन स्थल के अन्य समारोह में प्रवेश करते हुए ग्रीन पास प्रोटोकॉल की पाबंदी करें।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *