Connect with us

Historical

हाइल इलाके में पाए गए बेबीलोन के पुरात्तव, शासक नेबोनिद के मिले कई निशान, अरब से है इनका गहरा रिश्ता

1169791 1839623478

सऊदी अरब के संस्कृति मंत्री शहज़ादा बद्र बिन फरहान के द्वारा हाइल इलाके में नए ऐतिहासिक कलाकृतियों की खोज का ऐलान किया गया है इस ऐलान को करते हुए उन्होंने बताया है कि यह सभी कलाकृतियाँ बेबीलोन के शासक नाबुनिद की कलाकृतियां हैं।

सरकारी न्यूज़ एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक संस्कृति मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि प्राचीन निकट पूर्व के ज्यादातर कल्चर से हमारी मातृभूमि का ऐतिहासिक संबंध रहा है।

Advertisement

इसके अलावा संस्कृति मंत्रालय के द्वारा अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए से भी ट्वीट किया गया है ट्वीट करते हुए उन्होंने बताया कि हाइल में बेबीलोन के शासक नाबोनिद से संबंध रखने वाले चट्टानों के नक्शे ढूंढ निकाले गए हैं।

Advertisement

प्राचीन निकट पूर्व के करीब ज्यादातर सभ्यता से हमारे देश का संपर्क रहा है और इस हवाले से ऐतिहासिक किरदार भी अदा किया गया है।

सऊदी अरब से पुरातत्व विभाग के द्वारा बयान में कहा गया कि उत्तरी सऊदी अरब के इलाके हाइल के कमिश्नरी कल हायत में छटी शताब्दी ईसा पूर्व में अरब प्रायद्वीप में बेबीलोन के शासक नाबोनिद से जुड़ी चट्टानों के नक्शे पाए गए हैं।

यह इस बात का एक और सबूत है के अरब प्रायद्वीप में प्राचीन मध्य पूर्वी सभ्यताओं को बनाने सवारने में ऐतिहासिक किरदार अदा किया गया है और उनसे संपर्क रखे गए हैं।

Advertisement