सऊदी अरब के संस्कृति मंत्री शहज़ादा बद्र बिन फरहान के द्वारा हाइल इलाके में नए ऐतिहासिक कलाकृतियों की खोज का ऐलान किया गया है इस ऐलान को करते हुए उन्होंने बताया है कि यह सभी कलाकृतियाँ बेबीलोन के शासक नाबुनिद की कलाकृतियां हैं।
सरकारी न्यूज़ एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक संस्कृति मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि प्राचीन निकट पूर्व के ज्यादातर कल्चर से हमारी मातृभूमि का ऐतिहासिक संबंध रहा है।
इसके अलावा संस्कृति मंत्रालय के द्वारा अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए से भी ट्वीट किया गया है ट्वीट करते हुए उन्होंने बताया कि हाइल में बेबीलोन के शासक नाबोनिद से संबंध रखने वाले चट्टानों के नक्शे ढूंढ निकाले गए हैं।
प्राचीन निकट पूर्व के करीब ज्यादातर सभ्यता से हमारे देश का संपर्क रहा है और इस हवाले से ऐतिहासिक किरदार भी अदा किया गया है।
सऊदी अरब से पुरातत्व विभाग के द्वारा बयान में कहा गया कि उत्तरी सऊदी अरब के इलाके हाइल के कमिश्नरी कल हायत में छटी शताब्दी ईसा पूर्व में अरब प्रायद्वीप में बेबीलोन के शासक नाबोनिद से जुड़ी चट्टानों के नक्शे पाए गए हैं।
यह इस बात का एक और सबूत है के अरब प्रायद्वीप में प्राचीन मध्य पूर्वी सभ्यताओं को बनाने सवारने में ऐतिहासिक किरदार अदा किया गया है और उनसे संपर्क रखे गए हैं।