Connect with us

Historical

दुनिया भर के डॉक्टरों ने माना की जड़ी बूटी खाने वाली सऊदी की ऊंटनी का दूध ,हिन्दुओ के अमृत से कम नहीं

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 23T110418.712

बादशाह अब्दुलअजीज इंटरनेशनल कैमल कॉन्फ्रेंस की पहली बैठक रविवार को रियाद में आयोजित की गई जिसमें भागीदारीयों के द्वारा ऊंटनी के दूध और इसे तैयार की जाने वाली सामग्री के लाभ को आधुनिक चिकित्सीय बिंदुओं के तौर पर साबित किया गया है।

fwyd hlyb lnq llskry

सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक इस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान से संबंध रखने वाले डॉक्टर अब्दुल रज्जाक सऊदी अरब से संबंध रखने वाले डॉक्टर अल सबी अमेरिका से संबंध रखने वाले क्रिस्टिना और सूडान से संबंध रखने वाले डॉक्टर मोहम्मद ओहाज ने इस वार्तालाप में हिस्सा लिया।

Advertisement

0.17136800 1598623000 camel

कांफ्रेंस के भागीदारों के द्वारा बताया गया कि ऊंटनी के दूध से उत्पादों को तैयार करने का प्रोजेक्ट शुरू किया जाए जो कि प्रभावी होगा यह साबित की गई बात है कि ऊंटनी का दूध बहुत सारी खूबियों से जुड़ा हुआ है।

डॉक्टर सनद ने बताया कि ऊंटनी का दूध बेहद लाभकारी होता है जो कि रेगिस्तान में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य और उनकी जिंदगी को ताकतवर बनाने का राज होता है इसमें बहुत सारी बीमारियों का इलाज छुपा होता है मानव शरीर में विटामिन सी की कमी को दूर कर देता है।

1322246 80976

रेगिस्तान में रहने वाले ऊंट रेगिस्तान में पाई जाने वाली खास तरह की जड़ी बूटियों और पेड़ पौधों को खाते हैं जिनका लाभ इन के दूध के जरिए से लोगों को हासिल होता है इस वजह से इनका दूध पीने वाले बच्चों और बड़ों को यह कई बीमारियों से बचाता है।

Advertisement

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *