Connect with us

Historical

ये हाजियों के सबसे पहले मेहमान खाने किला “ज़ात अल हाज़” जानते हैं इसके के बारे में ?

dst 1585783 2539063 26 7 2021071513515949

पुराने जमाने में हज के यात्री भूमि मार्गो से अपने शहरों से निकलकर मक्का मुकर्रमा के लिए जाया करते थे इनमें हज राजमार्गों में कुछ ने इतिहास में बेहद शोहरत पाई है उनमें से एक सीरिया हज मार्ग भी है।

सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक सीरिया हज मार्ग पर जगह-जगह मेहमान खाने बनाए गए थे जहां पर रुक कर यात्री सफर के दौरान आराम फरमाते हैं

Advertisement

इसके बाद आगे की मंजिल के लिए अपना सफर शुरू करते थे उन्हीं में से एक किला ज़ात अल हाज़ के नाम से मेहमान खाना भी है। यह तबूक शहर और हाला अम्मार तहसील के बीच में स्थित है।

dst 1585783 2539061 26 7 2021071513515949

हज पर जाते हुए और वापस आते हुए किला जात अलहाज हाजियों के लिए एक है मंजिल हुआ करता था।

किला ज़ात अल हाज़ 971 हिजरी में बनाया गया था। उनका कहना है कि इस किले का नाम जात अलहाज इस वजह से पड़ा है

Advertisement

क्योंकि यह जिस जगह बनाया गया है वहां एक खास किस्म का पौधा उसी नाम से बहुत ज्यादा तादाद में पैदा होता है।

dst 1585783 2539058 26 7 2021071513515949

पुराने जमाने में यहाँ एक गांव आबाद हुआ करता था हाजियों के काफिले वहां से गुजरा करते थे

और यही से सब लोग खाने पीने का सामान खरीदते थे इस किले के अंदर 5 कमरे हैं किले के बाहर एक तालाब है जो कि यात्रियों के काम में इस्तेमाल किए जाते थे।

Advertisement