पुराने जमाने में हज के यात्री भूमि मार्गो से अपने शहरों से निकलकर मक्का मुकर्रमा के लिए जाया करते थे इनमें हज राजमार्गों में कुछ ने इतिहास में बेहद शोहरत पाई है उनमें से एक सीरिया हज मार्ग भी है।
सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक सीरिया हज मार्ग पर जगह-जगह मेहमान खाने बनाए गए थे जहां पर रुक कर यात्री सफर के दौरान आराम फरमाते हैं
इसके बाद आगे की मंजिल के लिए अपना सफर शुरू करते थे उन्हीं में से एक किला ज़ात अल हाज़ के नाम से मेहमान खाना भी है। यह तबूक शहर और हाला अम्मार तहसील के बीच में स्थित है।
हज पर जाते हुए और वापस आते हुए किला जात अलहाज हाजियों के लिए एक है मंजिल हुआ करता था।
किला ज़ात अल हाज़ 971 हिजरी में बनाया गया था। उनका कहना है कि इस किले का नाम जात अलहाज इस वजह से पड़ा है
क्योंकि यह जिस जगह बनाया गया है वहां एक खास किस्म का पौधा उसी नाम से बहुत ज्यादा तादाद में पैदा होता है।
पुराने जमाने में यहाँ एक गांव आबाद हुआ करता था हाजियों के काफिले वहां से गुजरा करते थे
और यही से सब लोग खाने पीने का सामान खरीदते थे इस किले के अंदर 5 कमरे हैं किले के बाहर एक तालाब है जो कि यात्रियों के काम में इस्तेमाल किए जाते थे।