Connect with us

Saudi Arab

खाने पिने से लेकर ट्रांसपोर्ट तक के दामों में हुई बढ़ोतरी जिससे सऊदी अरब में मुद्रास्फीति की दर में आयी तेज़ी

1174821 855307465

खबर मिली है कि सऊदी अरब में जून 2021 के दौरान अगस्त 2020 के मुकाबले में मुद्रास्फीति की दर अधिक बढ़ गई है।

ट्रांसपोर्ट भोजन और खाने-पीने की सामग्रीकी कीमतों में मुद्रास्फीति की दर भी काफी ज्यादा बढ़ चुकी हैं। अल शिर्क के मुताबिक जून में उपभोक्ताओं के द्वारा मुद्रास्फीति सालाना आधार पर 6.2% बढ़ चुकी है जो कि मई 2021 में 5.7 प्रतिशत रही है।

Advertisement

1171901 1853575022

मई 2021 में मुद्रास्फीति की दर बढ़कर 0.2% हो गई थी सांख्यिकी विभाग के द्वारा एक बयान जारी किया गया जिसमें बताया गया

कि जून में सालाना तौर पर मुद्रास्फीति दर बढ़ने की बड़ी वजह ट्रांसपोर्ट की कीमतों में बढ़ोतरी कारण बना था।511331 1946140347

संखियिकी विभाग का कहना है कि अगर परिवहन दरों के ग्राफ में प्रभाव को दरों के सामान्य ग्राफ से बाहर रखा जाता है तो ऐसी स्थित में सलाना मुद्रास्फीति की दर 3.4% तक पहुंच जाएगी।

1hhhhhh

सांख्यिकी विभाग के मुताबिक मुद्रास्फीति की दरों के रिकॉर्ड का ग्राफ जुलाई 2020 में वैल्यू ऐडेड टैक्स 5 प्रतिशत 15 प्रतिशत बढ़ाए जाने की वजह से प्रभावित हो रहा है।

Advertisement