Connect with us

Saudi Arab

सऊदी में चालान का भुगतान ना होने पर क्या गाड़ी खरीदी जा सकती है ,प्रवासियों के लिए मुसीबत

1321386 971684310

ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि ट्रैफिक चालान की मौजूदगी में गाड़ी के स्वामित्व को ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है चालान का भुगतान किए बगैर गाड़ी को खरीदने की कार्रवाई पूरी नहीं की जा सकती है।

 

Advertisement

सऊदी अरब की अजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक एक व्यक्ति द्वारा ट्रैफिक पुलिस विभाग के ट्विटर पर सवाल करते हुए पूछा गया कि गाड़ी खरीदने और उसके स्वामित्व को अपने नाम पर कराने के लिए चालान का भुगतान करना जरूरी है क्या ?

व्यक्ति द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में ट्रैफिक पुलिस द्वारा बताया गया है कि गाड़ी की खरीदारी और उसे अपने नाम पर करने से पहले यह अनिवार्य है कि किसी भी प्रकार का चालान बाकी ना रह जाए।

swarajya 2021 08 d8837017 aeb7 4ef1 9960 2d6f4e2fbd06 image 5

खयाल रहे कि ट्रैफिक कानून के मुताबिक गाड़ी को खरीदने के बाद के यह अनिवार्य है कि जब तक उसका स्वामित्व खरीदार के नाम पर ट्रांसफर ना हो जाए गाड़ी को रोड पर नहीं लाया जा सकता है।

Advertisement

Traffic Violations Saudi Arabia

इस संबंध में ट्रैफिक पुलिस के द्वारा कार डीलर को भी बहुत सख्ती के साथ निर्देश जारी किए गए हैं कि किसी भी स्थिति में गाड़ी के स्वामित्व कार्ड का ट्रांसफर करने से पहले खरीदार को गाड़ी हवाले नहीं की जाए।

Automated taxi challan system in Saudi Arabia 696x342 1

गाड़ी पुरानी हो या फिर नई खरीदार उसको खरीदते समय यह सुनिश्चित कर लें क्या उसका स्वामित्व कार्ड खरीदार अपने नाम पर ट्रांसफर करा ले जिसके लिए यह भी जरूरी है के पूर्व ट्राफिक उल्लंघनों पर होने वाले चालान पूरे तौर पर अदा कर दिया जाए।

Advertisement