Connect with us

Saudi Arab

इस देश में डेल्टा वाय’रस का क’हर ओमि’क्रोन से कहीं ज़्यादा

1321961 943927304

कार्यवाहक जन स्वास्थ्य अधिकारी एग्जीक्यूटिव चेयरमैन डॉक्टर अब्दुल्लाह अल कवीजानी ने को’रो’ना के नए वाय’ रस ओ’मि’क्रो’न से बचाव और वायरस के परिवर्तित होने के लिए सुरक्षित रहने के लिए वैक्सीन की बू’स्टर डोज को बहुत ही अहम बताया गया है।

1321966 123380920

सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक डॉ अल कविजानी ने रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए नए कोरो’नावा’यरस से संबंधित आयोजित किए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस से संबोधित करते हुए कहा कि हासिल होने वाली सूचनाओं के मुताबिक बताया जा रहा है

Advertisement

 

1322076 485079084

 

कि ओ’मि’क्रो’न वायरस के तेजी से फैलने और डेल्टा के मुकाबले में ज्यादा से ज्यादा लोगों को लपेट में लेने की प्रतिभा रखता है।

Advertisement

1322081 403415963

डॉक्टर ने इस बात की ओर ध्यान केंद्रित किया है कि ब्रिटेन और डेनमार्क से मिलने वाली रिपोर्ट में बताया गया है कि ओ’मिक्रो’न वा’यर’स’ के फैलने की प्रतिदिन दर 1.6 और 1.7 तक की है।

 

उन्होंने बताया कि विज्ञान समीक्षा और विभिन्न आंकड़ों से इस बात को रिकॉर्ड किया गया है कि बूस्टर डोज वैक्सीन की दो खुराक से 25 गुना ज्यादा प्रभावी साबित हो रहा है उन्होंने इस संबंध में आगे कहा कि देश में ओ’मिक्रो’न का केस इस महीने के पहले हफ्ते में दर्ज किया गया है।

Advertisement

 

उसका अनुपात 5.4% तक पहुंच चुका है। हालांकि देश में अभी तक ओ’मि’क्रोन के बजाय डेल्टा वायरस ज्यादा फैला हुआ है। दुनिया भर में ओ’मिक्रो’न के 45,000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं इनमें से 90% यूरोप देश से संबंध रखते हैं।

Advertisement