Connect with us

Saudi Arab

घुसपैठियों को मदद और सुविधा देने वालों के साथ यह होता है सऊदी में

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 23T114259.419

ताइफ़ में रोड सिक्योरिटी फोर्स के द्वारा नाइजीरिया से संबंध रखने वाले एक व्यक्ति को गिर’फ्तार कर लिया गया है जिसकी गाड़ी में करीब 6 घुस’पैठिए सवार थे।

 

Advertisement

सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक ड्राइवर पर गैरकानूनी लोगों को सुविधा देने का इल्जाम लगाया गया है। सऊदी अरब के मक्का मुकर्रमा इलाके की पुलिस के द्वारा एक बयान जारी करते हुए बताया गया है कि संबंधित व्यक्ति को ताइफ़ कमिश्नरी की सीमा में हाईवे पर गिर’फ्तार कर लिया गया है।

121246225 gettyimages 1125510150

पुलिस के द्वारा बताया गया है कि जो व्यक्ति भी गैरकानूनी किसी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की सुविधा प्रदान करने की कोशिश करता है या उसे किसी भी प्रकार की सुविधा देता है तो उसे 15 साल तक के लिए जेल की कैद और 10 लाख रियाल का जुर्माना लगाया जा सकता है।

1321616 1569814850

इसके अलावा जुर्म के साबित हो जाने पर उसका प्रचार होगा और सुविधा प्रदान करने में जो भी चीज इस्तेमाल की गई है उसे ज़ब्त कर लिया जाएगा।

Advertisement

rohingya 638x430 1

भले ही यह सारी सुविधा ट्रांसपोर्ट की सुविधा प्रदान करने में गाड़ी के चक्कर में हो या फिर आवास प्रदान करने की स्थिति में मकान और पुलिस द्वारा बताया गया है कि गिर’फ्तार किए गए नाइजीरिया के ड्राइवर के साथ छह यूथोपिया के लोगों को गिर’फ्तार किया गया है जो कि गैर कानूनी तौर पर सरहद को पार करके यहां तक पहुंचे थे।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *