Connect with us

UAE

सामाजिक इवेंट के लिए अबू धाबी ने जारी कर दी एक नई गाइडलाइन

1328111 564449865

कोरो’नावाय’रस के मामले में कमी करने के लिए अबु धाभी के द्वारा सामाजिक इवेंट के हवाले से ही अपने नियमों को सोमवार से अपडेट करने का ऐलान कर दिया गया है।

 

Advertisement

अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक अबू धाबी इमरजेंसी क्राइसिस एंड डिजास्टर कमेटी द्वारा एक बयान जारी किया गया था

जिसमें यह कहा गया था कि शादी जनाजा और पारिवारिक इवेंट में लोगों की तादाद ज्यादा से ज्यादा 60% तक ही रखने का अपडेट शामिल किया गया है।

1328116 1061629633

दिए गए नए निर्देश के मुताबिक बताया जा रहा है कि अंदर ही अंदर किए जाने वाले समारोह में करीब 50 लोगों तक के लिए ही इजाजत मिल सकती है और खुले हुए स्थान जो कि हवादार हो वहां पर जाने वाले लोगों की तादाद करीब 150 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए

Advertisement

इसके अलावा यह भी बताया गया है कि घर के अंदर अगर कोई समारोह करता है तो ऐसे में एक वक्त पर केवल 30 लोग ही इसमें शामिल हो सकते हैं।

6f

जारी की गई नई गाइडलाइन के मुताबिक सामाजिक समारोह में शामिल होने के लिए मौजूदा सावधानी के उपायों पर अमल करना अनिवार्य बताया गया है।

जिसमें की अल हसन एप्लीकेशन पर ग्रीन पास के जरिए से 48 घंटों के दौरान करवाए जाने वाले नेगेटिव पीसीआर टेस्ट को दिखाना होगा इसके साथ ही मास्क पहनने की अनिवार्यता होगी और सामाजिक दूरी को कायम रखना होगा।

Advertisement

अबू धाबी के संबंधित कमेटी का कहना है कि वह जांच और निगरानी करने के लिए किए जाने वाले हैं दौरे में बढ़ोतरी करने वाले हैं ताकि इस खतरनाक वायरस के फैलाव को रोका जा सके।

Advertisement