कोरो’नावाय’रस के मामले में कमी करने के लिए अबु धाभी के द्वारा सामाजिक इवेंट के हवाले से ही अपने नियमों को सोमवार से अपडेट करने का ऐलान कर दिया गया है।
अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक अबू धाबी इमरजेंसी क्राइसिस एंड डिजास्टर कमेटी द्वारा एक बयान जारी किया गया था
जिसमें यह कहा गया था कि शादी जनाजा और पारिवारिक इवेंट में लोगों की तादाद ज्यादा से ज्यादा 60% तक ही रखने का अपडेट शामिल किया गया है।
दिए गए नए निर्देश के मुताबिक बताया जा रहा है कि अंदर ही अंदर किए जाने वाले समारोह में करीब 50 लोगों तक के लिए ही इजाजत मिल सकती है और खुले हुए स्थान जो कि हवादार हो वहां पर जाने वाले लोगों की तादाद करीब 150 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए
इसके अलावा यह भी बताया गया है कि घर के अंदर अगर कोई समारोह करता है तो ऐसे में एक वक्त पर केवल 30 लोग ही इसमें शामिल हो सकते हैं।
जारी की गई नई गाइडलाइन के मुताबिक सामाजिक समारोह में शामिल होने के लिए मौजूदा सावधानी के उपायों पर अमल करना अनिवार्य बताया गया है।
जिसमें की अल हसन एप्लीकेशन पर ग्रीन पास के जरिए से 48 घंटों के दौरान करवाए जाने वाले नेगेटिव पीसीआर टेस्ट को दिखाना होगा इसके साथ ही मास्क पहनने की अनिवार्यता होगी और सामाजिक दूरी को कायम रखना होगा।
अबू धाबी के संबंधित कमेटी का कहना है कि वह जांच और निगरानी करने के लिए किए जाने वाले हैं दौरे में बढ़ोतरी करने वाले हैं ताकि इस खतरनाक वायरस के फैलाव को रोका जा सके।