Connect with us

UAE

रैपिड पीसीआर टेस्ट की माँग की जा रही जबकि देश में इसकी सुविधा ही उपलब्ध नही

ezgif.com gif maker 2021 08 11T112802.454

यूनाइटेड अरब अमीरात की ओर से पाकिस्तान से संबंधित यात्रियों को शर्तों के साथ देश मे प्रवेश करने की अनुमति देने के फैसले के बाद उड़ानों को बहाल कर दिया गया है

लेकिन पाकिस्तान में कराची और इस्लामाबाद एयरपोर्ट पर यात्रियों को बोर्डिंग पास जारी ना हो सकने की वजह

Advertisement

से उन्हें अभी भी बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

dubaiairportt3socialdistancing

इस्लामाबाद एयरपोर्ट से आगरा जाने वाले यात्री खलीलुर रहमान के द्वारा शुक्रवार को उर्दू न्यूज़ के साथ बातचीत करते हुए बताया गया

कि एयरपोर्ट अधिकारियों के द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग पास जारी करने से इंकार कर दिया गया है

Advertisement

और यात्रा से पहले कोरोना रैपिड पीसीआर टेस्ट प्रदान करने के लिए मांग की जा रही है।

UAEnews

उन्होंने बताया कि एक रात पहले रैपिड पीसीआर टेस्ट प्रदान करने का निर्देश जारी किया गया है

और जबकि पाकिस्तान में किसी भी प्राइवेट लैब में रैपिड पीसीआर टेस्ट की सुविधा उपलब्ध ही नहीं है

Advertisement

उन्होंने कहा कि यात्रा से 48 घंटे पहले कोरोना पीसीआर और कोरोना सर्टिफिकेट को जमा करवाने के बाद ही टिकट कराई गई थी

हालांकि अब यात्रा करने की परमिशन नहीं दी जा रही है।

1191461 1192744652

इस्लामाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अधिकारियों के द्वारा दावा किया गया है

Advertisement

कि एयर कंपनी की तरफ से बोर्डिंग पास को रैपिड पीसीआर टेस्ट के अधीन किया गया है

Advertisement