Connect with us

UAE

दुबई में नौकरी छूट जाने पर सभी भारतीय कामगार की वीज़ा के समय तक मिलेगा पैसा/सैलेरी नया नियम कल से लागू

Facebook Ad 1200x628 px 2022 06 02T133005.554

अगर दुबई या विदेश में अगर किसी प्रवासी या कामगार का किसी भी कारण नौकरी चली जाती है तो उसे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। फिर से नौकरी ढूंढने की प्रक्रिया में उसके सेविंग के पैसे खत्म हो जाते हैं।

24072

या कभी कभी बचत के पैसे न होने या कम होने की स्थिति में उनकी परेशानी बढ़ जाती है। तो ऐसी हालात में सरकार ने नए आदेश को जारी कर दिया है

Advertisement

कामगारों को अब इस तरह की समस्या का सामना नहीं करना होगा

संयुक्त अरब अमीरात में कामगारों को अब इस तरह की समस्या का सामना नहीं करना होगा। क्योकि नए श्रम कानून के मुताबिक अब कामगारों को नौकरी छूट जाने के बाद कुछ समय तक आर्थिक मदद दी जाएगी। जिससे उनके जीवन निर्वाहन की प्रक्रिया में कोई दिक्कत न आये कहा गया है कि unemployment insurance scheme के तहत कामगार की नौकरी चले जाने के बाद एक निश्चित अवधि तक आर्थिक मदद दी जाती है

जब तक कि वह दूसरी नौकरी नहीं पकड़ लेता है। जैसे ही वो दूसरी नौकरी पकड़ते है या मिल जाता है वैसे ही ये सुविधा बंद हो जाएगी और इसमें भी एक समय के अंदर काम ढूँढना जरुरी है

Advertisement

15319948015b5062b1e8188

इन्हें नहीं मिलेगा फायदा

बताते चलें कि इस स्कीम का फायदा सभी सरकारी और निजी कंपनी के कर्मचारियों को दिया जाएगा। लेकिन ध्यान रहे कि कुछ ऐसे भी से क्षेत्र हैं जिनके कामगारों को इसका लाभ नहीं मिलेगा जैसे कि 18 वर्ष से कम उम्र के लोग, इन्वेस्टर्स, घरेलू कामगार, नए जॉब वाले लोग और पेंशन वाले लोग।

Advertisement