Connect with us

UAE

नए साल और क्रिसमस के लिए जारी किये गए नए नियम जानना बेहद जरुरी

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 24T102950.371

यूनाइटेड अरब अमीरात के अधिकारियों के द्वारा नए साल और क्रिसमस के खास मौके पर इवेंट से संबंधित कोरोना एसओपी के बारे में ऐलान कर दिया गया है।

 

Advertisement

इवेंट को 80% गुंजाइश के साथ इस्तेमाल किया जाएगा शिरका एप्लीकेशन के जरिए से ग्रीन पास दिखाना होगा जबकि लोगों को 96 घंटे के अंदर ही पीसीआर टेस्ट का रिजल्ट भी प्रदान करना होगा।

1 VUwtV2zZHUw CmnQNZoIOQ scaled
अल अमीरात अल यौम की रिपोर्ट के मुताबिक अमीरात में कुदरती आफत और इमरजेंसी स्थिति की देखरेख करने वाले राष्ट्रीय संस्थान के प्रवक्ता ताहिर अली ने एक बयान जारी करते हुए बताया है कि क्रिसमस के खास मौके पर सरकार द्वारा सभी संस्थानों को कुछ सुविधाएं प्रदान करने वाली है। इस भयंकर बीमारी से बचाव के लिए सभी संस्थानों को अपना किरदार अदा करना पड़ेगा।

1309966 980944404

ताहिर ने बताया कि अमीरात में कोरोना वैक्सिन के पहले खुराक लेने वाले लोगों की तादाद करीब 100% तक है जबकि दोनों खुराक लेने वाले लोगों की दर 91.6% तक पहुंच चुकी है यहाँ पर सरकार बड़े पैमाने पर वैक्सीन की खुराक प्रदान किए हुए हैं।

1318676 1648886017

उन्होंने क्रिसमस और नए साल के इवेंट प्रशासन को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि वह भीड़ ना लगने दे औऱ आवाजाही को पूरी तरह से व्यवस्थित करके रखें। बंद जगहों पर मास्क का लगातार इस्तेमाल करवाएं भीड़वाली जगहों पर इसका उपयोग करने के लिए कहे और डेढ़ मीटर की दूरी को बनाए रखने की पाबंदी कराएं।

Advertisement

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *