यूनाइटेड अरब अमीरात के अधिकारियों के द्वारा नए साल और क्रिसमस के खास मौके पर इवेंट से संबंधित कोरोना एसओपी के बारे में ऐलान कर दिया गया है।
इवेंट को 80% गुंजाइश के साथ इस्तेमाल किया जाएगा शिरका एप्लीकेशन के जरिए से ग्रीन पास दिखाना होगा जबकि लोगों को 96 घंटे के अंदर ही पीसीआर टेस्ट का रिजल्ट भी प्रदान करना होगा।
अल अमीरात अल यौम की रिपोर्ट के मुताबिक अमीरात में कुदरती आफत और इमरजेंसी स्थिति की देखरेख करने वाले राष्ट्रीय संस्थान के प्रवक्ता ताहिर अली ने एक बयान जारी करते हुए बताया है कि क्रिसमस के खास मौके पर सरकार द्वारा सभी संस्थानों को कुछ सुविधाएं प्रदान करने वाली है। इस भयंकर बीमारी से बचाव के लिए सभी संस्थानों को अपना किरदार अदा करना पड़ेगा।
ताहिर ने बताया कि अमीरात में कोरोना वैक्सिन के पहले खुराक लेने वाले लोगों की तादाद करीब 100% तक है जबकि दोनों खुराक लेने वाले लोगों की दर 91.6% तक पहुंच चुकी है यहाँ पर सरकार बड़े पैमाने पर वैक्सीन की खुराक प्रदान किए हुए हैं।
उन्होंने क्रिसमस और नए साल के इवेंट प्रशासन को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि वह भीड़ ना लगने दे औऱ आवाजाही को पूरी तरह से व्यवस्थित करके रखें। बंद जगहों पर मास्क का लगातार इस्तेमाल करवाएं भीड़वाली जगहों पर इसका उपयोग करने के लिए कहे और डेढ़ मीटर की दूरी को बनाए रखने की पाबंदी कराएं।