Connect with us

UAE

कोरोना के बाद पहली दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को पूरी तरह किया गया एक्टिव

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 24T123554.388

खबर मिली है कि कोरोना महामारी आने के बाद पहली बार दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को पूरी तरह से एक्टिव कर दिया गया है।

2976496 1927072743

अमीरात की सरकारी न्यूज एजेंसी वाम की रिपोर्ट के मुताबिक एयरपोर्ट के सभी टर्मिनल, कनकुर, लाउंज रेस्टोरेंट के साथ पूरे तौर पर एक्टिव किए जा चुके हैं।

Advertisement

Dubai airport 1639996792584 1639996792746

हर साल के आखिर में दुबई एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है जिसमें नया साल का जश्न मनाने के लिए आने वाले पर्यटक विदेशी प्रवासी और अमीरात के नागरिक भी शामिल होते हैं जो की अपनी छुट्टियों को मनाने के लिए वहां पर जाते हैं।

photo 2021 11 01 19 39 01

अक्टूबर के दौरान दुबई आने वाले लोगों की तादाद 10 लाख़ आँकी गई है और नवंबर में हर हफ्ते 10 लाख यात्रियों के साथ महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की गइ हैं और यात्रियों की तादाद महामारी से पहले की सतह के 94% तक पहुंच चुकी थी।

 

Advertisement

दुबई एयरपोर्ट के सीईओ पाल ग्रिफ्थीस ने बताया कि हमारी 100% सुविधाएं खुली हुई हैं और यूजर्स की सेवाएं कर रही हैं इसके अलावा दुबई आने वाले यात्रियों की तादाद में बढ़ोतरी एविएशन के क्षेत्र के साथ-साथ दुबई शहर और इसके आर्थिक प्रगति के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि साबित होगी।

 

पिछले 18 महीने के दौरान यात्रियों की आवाजाही में लगातार बढ़ोत्तरी हुई है जिसमें वर्तमान महीनों में भरपूर तेज़ी आ चुकी है।

Advertisement