खबर मिली है कि कोरोना महामारी आने के बाद पहली बार दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को पूरी तरह से एक्टिव कर दिया गया है।
अमीरात की सरकारी न्यूज एजेंसी वाम की रिपोर्ट के मुताबिक एयरपोर्ट के सभी टर्मिनल, कनकुर, लाउंज रेस्टोरेंट के साथ पूरे तौर पर एक्टिव किए जा चुके हैं।
हर साल के आखिर में दुबई एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है जिसमें नया साल का जश्न मनाने के लिए आने वाले पर्यटक विदेशी प्रवासी और अमीरात के नागरिक भी शामिल होते हैं जो की अपनी छुट्टियों को मनाने के लिए वहां पर जाते हैं।
अक्टूबर के दौरान दुबई आने वाले लोगों की तादाद 10 लाख़ आँकी गई है और नवंबर में हर हफ्ते 10 लाख यात्रियों के साथ महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की गइ हैं और यात्रियों की तादाद महामारी से पहले की सतह के 94% तक पहुंच चुकी थी।
दुबई एयरपोर्ट के सीईओ पाल ग्रिफ्थीस ने बताया कि हमारी 100% सुविधाएं खुली हुई हैं और यूजर्स की सेवाएं कर रही हैं इसके अलावा दुबई आने वाले यात्रियों की तादाद में बढ़ोतरी एविएशन के क्षेत्र के साथ-साथ दुबई शहर और इसके आर्थिक प्रगति के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि साबित होगी।
पिछले 18 महीने के दौरान यात्रियों की आवाजाही में लगातार बढ़ोत्तरी हुई है जिसमें वर्तमान महीनों में भरपूर तेज़ी आ चुकी है।