Connect with us

UAE

अजमान में पहली बार चलेगी स्वचालित बस, यह हैं इसकी खूबियां

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 24T124541.028

यूनाइटेड अरब अमीरात के स्पेशलिस्ट कंपनी एवन के द्वारा अजमान के समुद्री तट पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट की पहली स्वचालित बस को चलाने का ऐलान कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि यह अमीरात ही नहीं बल्कि पूरे इलाके में अपनी तरह की पहली पब्लिक बस सेवा होने वाली है।

ezgif.com gif maker 2021 12 24T124243.643

अल अमीरात अल यौम की रिपोर्ट के मुताबिक एवन कम्पनी की तरफ से जारी किए गए बयान में बताया गया है कि स्वचालित बस अजमान कॉर्निश पर फेरमोंट होटल और कोरल बीच के बीच मे चलाई जाने वाली है।

Advertisement

ezgif.com gif maker 2021 12 24T124212.899

यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाने के लिए बस को एजुकेशन टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है। इसमें v2x सिस्टम भी लगाए गए हैं। सिस्टम त्रिआयामी वाले कैमरों के साथ लैस हैं जो कि इंटरनेट के जरिए से रिमोट सेल से जुड़े हुए हैं।

rta autonomous 3

कंपनी का कहना है कि बस में स्मार्ट कंट्रोल सिस्टम लगाया गया है यह ट्रैफिक सिग्नल से मिलने वाली जानकारी के जरिए से बस के चारों तरफ एक एक चीज पर नजर रखती है।

 

Advertisement

बस पैदल चलने वाले लोगों के लिए खास तौर से बनाए गए ट्रैक के आस पास आने पर सिग्नल देने लग जाती है ताकि इस बस की वजह से किसी भी पैदल चलने वाले यात्री को किसी भी प्रकार का खतरा ना हो सके। बताया जा रहा है कि इसमें 15 सवारियों की गुंजाइश है यह बस कार्बन फ्री है विल चेयर को बस पर चढ़ाने के लिए भी विशेष सुविधाएं दी गई हैं।

Advertisement