यूनाइटेड अरब अमीरात के स्पेशलिस्ट कंपनी एवन के द्वारा अजमान के समुद्री तट पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट की पहली स्वचालित बस को चलाने का ऐलान कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि यह अमीरात ही नहीं बल्कि पूरे इलाके में अपनी तरह की पहली पब्लिक बस सेवा होने वाली है।
अल अमीरात अल यौम की रिपोर्ट के मुताबिक एवन कम्पनी की तरफ से जारी किए गए बयान में बताया गया है कि स्वचालित बस अजमान कॉर्निश पर फेरमोंट होटल और कोरल बीच के बीच मे चलाई जाने वाली है।
यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाने के लिए बस को एजुकेशन टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है। इसमें v2x सिस्टम भी लगाए गए हैं। सिस्टम त्रिआयामी वाले कैमरों के साथ लैस हैं जो कि इंटरनेट के जरिए से रिमोट सेल से जुड़े हुए हैं।
कंपनी का कहना है कि बस में स्मार्ट कंट्रोल सिस्टम लगाया गया है यह ट्रैफिक सिग्नल से मिलने वाली जानकारी के जरिए से बस के चारों तरफ एक एक चीज पर नजर रखती है।
बस पैदल चलने वाले लोगों के लिए खास तौर से बनाए गए ट्रैक के आस पास आने पर सिग्नल देने लग जाती है ताकि इस बस की वजह से किसी भी पैदल चलने वाले यात्री को किसी भी प्रकार का खतरा ना हो सके। बताया जा रहा है कि इसमें 15 सवारियों की गुंजाइश है यह बस कार्बन फ्री है विल चेयर को बस पर चढ़ाने के लिए भी विशेष सुविधाएं दी गई हैं।