Connect with us

UAE

ओ’मिक्रोन के कहर की वजह से एक्सपो दुबई की गतिविधियों में आई रु’कावट

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 24T125349.454

अमीरात की न्यूज़ एजेंसी वाम की रिपोर्ट के मुताबिक एक्सपो दुबई में प्रशंसकों की तादाद करीब 70 लाख की सीमा पार कर चुकी हैं।

dubai 2020 expo@660x550px 1

71 लाख़ 67 हज़ार 591 लोग एक्सपो में भागीदारी कर चुके हैं। प्रशासन के द्वारा प्रशंसकों के बीच सामाजिक दूरी को सुनिश्चित करने और भीड़भाड़ की वजह से ओमिक्रोन वायरस के फैलने की आशंका पर नियंत्रण पाने के लिए अस्थाई तौर पर कुछ प्रोग्राम को फिलहाल के लिए निलंबित कर दिया गया है।

Advertisement

Dubai Expo main

सावधानी उपायों के तहत घूम फिर कर मनोरंजक प्रोग्रामों को पेश कराने वाले कलाकारों को प्रोग्राम बंद करने की सख्ती के साथ हिदायत दी गई है। एक्सपो प्रशासन के द्वारा सभी कर्मचारियों पर यह पाबंदी लगाई गई है कि वह इमरजेंसी स्थिति पर पीसीआर टेस्ट करा ले।

aca794be dfee 4f0e 81bc 2445d7fb9a4a

एक्सपोर्ट दुबई प्रशासन के द्वारा पीसीआर टेस्ट में सुविधा पैदा करने के लिए स्वास्थ्य संस्थान की तादाद में बढ़ोतरी कर दी गई है। प्रदर्शनी में 4 प्वाइंट पीसीआर टेस्ट के लिए आवंटित कर दिए गए हैं।

 

Advertisement

एक्सपो में शामिल देशों के पवेलियन के सभी कर्मचारियों के लिए पीसीआर टेस्ट मुफ्त में कर दिए गए हैं एक्सपो आने वाले 18 साल और इससे ऊपर के सभी प्रशंसकों से यह कहा गया है कि वह वैक्सीन का सर्टिफिकेट या फिर अपने साथ पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट जरूर लेकर आएं पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट 72 घंटे से ज्यादा पहले की नहीं होनी चाहिए।

Advertisement