Connect with us

UAE

अमिरात एयरलाइंस का रूस के लिए उड़ानों का संचालन जारी रखने का ऐलान

1389926 422758141

यूनाइटेड अरब अमीरात की एयरलाइन एयर अरबिया के द्वारा रूस के लिए अपनी उड़ानों का सिलसिला जारी रखने का ऐलान कर दिया गया है।

 

Advertisement

अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक एयर अरबिया के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर आदिल अली का कहना है कि जब तक रूस के लिए उड़ाने चलाना गैरकानूनी नहीं है उस वक्त तक अपनी उड़ानों को चलाते रहेँगे।

1389921 926462470 1

High altitude view of the earth. A slight curvature can be seen on the horizon.

ब्रिटेन न्यूज़ एजेंसी रॉयटर की खबरों के मुताबिक कंपनी के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर के द्वारा स्पष्ट किया गया है कि उनका रूस के लिए अतिरिक्त उड़ाने चलाने का कोई भी इरादा नहीं है।

ezgif.com gif maker 92

एयरलाइन के हैसियत से जो भी एयरपोर्ट बिजनेस और लोगों की यात्रा के लिए खुला हुआ है हम वहां से अपनी उड़ानों का संचालन करते रहेंगे हम कानून के मुताबिक ही अपना काम करना जारी रखेंगे।

अमीरात रियासत रास अल खेमा में रिपोर्टर से बात करते हुए उनका कहना था कि जिस वक्त कानूनी तौर पर रूस के लिए उड़ानों पर पाबंदी लगाई हुई है हम भी अपने फ्लाइट्स को रोक देंगे एयर अरबिया के सीईओ कहते हैं कि यह कहना वक़्त से पहले होगा कि रूस पर पाबंदी एयरलाइन पर किसी हद तक प्रभावी होंगे।

Advertisement

2284051 1205329956

हालांकि उन्होंने बताया कि यूक्रेन की युद्ध का उन के एयर लाइन पर कोई भी ज्यादा असर नहीं पड़ा है। आदिल अली के मुताबिक वैश्विक मंडी में तेल की बढ़ती हुई कीमतों से ज़्यादा फ़िक्र मन्द नहीं रहते हैं।

Advertisement