Connect with us

UAE

विज़िट वीज़ा पर आने वाले स्वास्थ एप्लीकेशन और तवक्कलना पर कैसे रजिस्ट्रेशन करें ?

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 09T133125.017

एक व्यक्ति द्वारा विजिट वीज़ा पर आने वालों के हवाले से पूछा गया कि मेरी मां विजिट वीजा पर डायरेक्ट दुबई आ रही हैं उनको तवककलना और स्वास्थ एप्लीकेशन पर कैसे रजिस्टर कराना पड़ेगा या फिर मुकीम पोर्टल के जरिए से रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है ?

1880261 184250739

स्वास्थ्य मंत्रालय के कानून के तहत वह लोग जो यात्रा पाबंदी वाले देशों से आते हैं उनके लिए यह अनिवार्य है कि वह चिकित्सीय जानकारी प्रदान करने के लिए स्वास्थ एप्लीकेशन पर खुद को रजिस्ट्रेशन करा लें।

Advertisement

5w09fmxb new terminal at Jeddah airport 7 1

ख्याल रहे कि स्वास्थ एप्लीकेशन पाकिस्तान में भी काम करता है जबकि आंतरिक मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद एबशर प्लेटफार्म का कदुम पोर्टल रजिस्ट्रेशन कराने के अकाउंट को बनाए बगैर भी काम कर सकता है।

1491761 1372870205

एबशर प्लेटफार्म पर मौजूद कदुम पोर्टल पर विजिट वीजा पर आने वाले लोगों से संबंधित जानकारी प्रदान की गई हैं।

 

Advertisement

एबशर के कदूम पोर्टल पर https://muqeem.sa/#/vaccine-registration/home
विजिट वीजा पर आने वाले लोगों की भी दो कैटेगरी बनाई गई है जिनमें की वैक्सीन लगाने वाले विजिटर और बिना वैक्सीन लगाने वाले विजिटर को शामिल किया गया है।

 

वैक्सीन लगाने वाले विज़िटर बिना वैक्सीन लगाने वाले विजिटर में से किसी एक का चुनाव करने के बाद नागरिकता का चुनाव करें और दूसरे बॉक्स में वीजा नंबर दर्ज करने के बाद जाहिर होने वाले निर्देशों पर अमल करें।

Advertisement