एक व्यक्ति द्वारा विजिट वीज़ा पर आने वालों के हवाले से पूछा गया कि मेरी मां विजिट वीजा पर डायरेक्ट दुबई आ रही हैं उनको तवककलना और स्वास्थ एप्लीकेशन पर कैसे रजिस्टर कराना पड़ेगा या फिर मुकीम पोर्टल के जरिए से रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है ?
स्वास्थ्य मंत्रालय के कानून के तहत वह लोग जो यात्रा पाबंदी वाले देशों से आते हैं उनके लिए यह अनिवार्य है कि वह चिकित्सीय जानकारी प्रदान करने के लिए स्वास्थ एप्लीकेशन पर खुद को रजिस्ट्रेशन करा लें।
ख्याल रहे कि स्वास्थ एप्लीकेशन पाकिस्तान में भी काम करता है जबकि आंतरिक मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद एबशर प्लेटफार्म का कदुम पोर्टल रजिस्ट्रेशन कराने के अकाउंट को बनाए बगैर भी काम कर सकता है।
एबशर प्लेटफार्म पर मौजूद कदुम पोर्टल पर विजिट वीजा पर आने वाले लोगों से संबंधित जानकारी प्रदान की गई हैं।
एबशर के कदूम पोर्टल पर https://muqeem.sa/#/vaccine-registration/home
विजिट वीजा पर आने वाले लोगों की भी दो कैटेगरी बनाई गई है जिनमें की वैक्सीन लगाने वाले विजिटर और बिना वैक्सीन लगाने वाले विजिटर को शामिल किया गया है।
वैक्सीन लगाने वाले विज़िटर बिना वैक्सीन लगाने वाले विजिटर में से किसी एक का चुनाव करने के बाद नागरिकता का चुनाव करें और दूसरे बॉक्स में वीजा नंबर दर्ज करने के बाद जाहिर होने वाले निर्देशों पर अमल करें।