Connect with us

Passport

यूएई में विदेशी प्रवासियों का वीजा लगा पासपोर्ट खो जाए तुरंत करे ये काम और करे यहाँ सम्पर्क

Facebook Ad 1200x628 px 2022 03 08T165000.797

यूनाइटेड अरब अमीरात के द्वारा बताया गया है कि विदेश गए हुए ऐसे लोग जिनका पासपोर्ट गुम हो गया हो या फिर चोरी हो गया है

जिस पर अमीरात का निवास वीजा लगा हुआ है तो उन्हें अमीरात वापसी के लिए दूतावास या वाणिज्य दूतावास से नए परमिट हासिल करने की ज़रूरत नही होगी।

Advertisement

 

अल अमिरात अल यौम की रिपोर्ट के मुताबिक अमीरात में ई गवर्नमेंट का कहना है कि अमीरात में रहने वाले विदेशी प्रवासी की यात्रा के दौरान पासपोर्ट गुम हो जाए

lostpassport2

तो ऐसे पासपोर्ट के खो जाने की सूचना के लिए अपने देश में संबंधित कार्रवाई और नए पासपोर्ट को जारी कराने के लिए आवेदन देना पड़ता है।

Advertisement

 

अगर अमीरात में रहने वाला कोई विदेशी प्रवासी किसी और देश गया हुआ है और वहां उसका पासपोर्ट गुम हो जाए तो ऐसी स्थिति में उसे उस देश में अपने दूतावास से संपर्क करके पासपोर्ट के खो जाने की रिपोर्ट अपने पासपोर्ट को जारी करने की कार्यवाही करनी होगी।

1391236 1205308245

अमिरात ई गवर्नमेंट का कहना है कि लंदन में अमेरिका के दूतावास की वेबसाइट पर अमीरात के निवास होल्डर के हवाले से यह निर्देश दिए गए हैं कि अगर विदेशी प्रवासी का अमिरात में मौजूदगी के दौरान उनका पासपोर्ट गुम हो जाए

Advertisement

तो वह अमिररत वापस आने के लिए परमिट हासिल कर लें।

 

1391241 1013467642

परमिट हासिल करने के लिए संबंधित दस्तावेज और कागज पेश करने होंगे उम्मीदवार के दस्तखत के साथ परमिट फॉर्म पूरे करने होंगे

Advertisement

 

Advertisement