Connect with us

Saudi Arab

सऊदी में काम में गलती होने पर दूसरे काम की कोई गुंजाईश नहीं वर्क परमिट और निवास हो सकता ,बचने के लिए बस एक मात्र यही रास्ता

spa

कोई उल्लंघन दर्ज होने के बाद निवास में प्रोफेशन को बदला जा सकता है या नहीं ?

सऊदी अरब में विदेशी प्रवासियों को जारी किए जाने वाले निवास का सीरियल नंबर रजिस्ट्रेशन नंबर भी कहलाता है जिससे सभी जरूरी चीजों और जानकारियों को जोड़ा जाता है।

Advertisement

 

निवास के नंबर से निवास होल्डर के बारे में सभी जानकारी हासिल किया जाना मुमकिन है। निवास नम्बर पर ही सभी चालान और उल्लंघन को दर्ज किया जाता है।

1390831 684108534

लाइसेंस विभाग के ट्विटर पर एक व्यक्ति द्वारा सवाल करते हुए पूछा गया कि मास्क पहनने के नियमों का उल्लंघन के रजिस्ट्रेशन के बाद निवास में प्रोफेशन परिवर्तित करने की कार्रवाई मुमकिन हो सकती है या नहीं ?

Advertisement

 

इसके जवाब में लाइसेंस की तरफ से बताया गया है कि इमिग्रेशन कानून के मुताबिक देश में रहने वाले किसी भी विदेशी प्रवासी पर किसी भी तरह के उल्लंघन के लिए मुकदमा नहीं चलाया जा सकता है।

1390801 1090861160

लाइसेंस विभाग के द्वारा इस संबंध में आगे बताया गया है कि निवास के नवीनीकरण या फिर अन्य तरह की जानकारी के लिए अनिवार्य है कि सिस्टम में विदेशी प्रवासी के फाइल पर किसी भी तरह का उल्लंघन दर्ज ना हो।

Advertisement

 

चालान होने की स्थिति में जब तक इसका भुगतान नहीं कर दिया जाता है तब तक किसी भी सरकारी मामले को अंजाम नहीं दिया जा सकता है।

mask afp

ख्याल रहे कि निवास में पेशे का परिवर्तन हो या फिर नवीनीकरण जब तक निवास नंबर पर दर्ज किया गया चालान का भुगतान नहीं कर दिया जाता है। तब तक किसी भी प्रकार की अन्य सरकारी कार्रवाई को नहीं किया जा सकता है।

Advertisement