कोई उल्लंघन दर्ज होने के बाद निवास में प्रोफेशन को बदला जा सकता है या नहीं ?
सऊदी अरब में विदेशी प्रवासियों को जारी किए जाने वाले निवास का सीरियल नंबर रजिस्ट्रेशन नंबर भी कहलाता है जिससे सभी जरूरी चीजों और जानकारियों को जोड़ा जाता है।
निवास के नंबर से निवास होल्डर के बारे में सभी जानकारी हासिल किया जाना मुमकिन है। निवास नम्बर पर ही सभी चालान और उल्लंघन को दर्ज किया जाता है।
लाइसेंस विभाग के ट्विटर पर एक व्यक्ति द्वारा सवाल करते हुए पूछा गया कि मास्क पहनने के नियमों का उल्लंघन के रजिस्ट्रेशन के बाद निवास में प्रोफेशन परिवर्तित करने की कार्रवाई मुमकिन हो सकती है या नहीं ?
इसके जवाब में लाइसेंस की तरफ से बताया गया है कि इमिग्रेशन कानून के मुताबिक देश में रहने वाले किसी भी विदेशी प्रवासी पर किसी भी तरह के उल्लंघन के लिए मुकदमा नहीं चलाया जा सकता है।
लाइसेंस विभाग के द्वारा इस संबंध में आगे बताया गया है कि निवास के नवीनीकरण या फिर अन्य तरह की जानकारी के लिए अनिवार्य है कि सिस्टम में विदेशी प्रवासी के फाइल पर किसी भी तरह का उल्लंघन दर्ज ना हो।
चालान होने की स्थिति में जब तक इसका भुगतान नहीं कर दिया जाता है तब तक किसी भी सरकारी मामले को अंजाम नहीं दिया जा सकता है।
ख्याल रहे कि निवास में पेशे का परिवर्तन हो या फिर नवीनीकरण जब तक निवास नंबर पर दर्ज किया गया चालान का भुगतान नहीं कर दिया जाता है। तब तक किसी भी प्रकार की अन्य सरकारी कार्रवाई को नहीं किया जा सकता है।