Connect with us

Saudi Arab

दुबारा Entry करने के लिए पासपोर्ट के अन्दर कम से कम 90 दिन की अवधी बाकी होनी चाहिए

documents main

सऊदी अरब के लाइसेंस विभाग से एक व्यक्ति ने सवाल करते हुए पूछा कि पासपोर्ट की अवधि खत्म होने में 83 दिन बाकी है क्या एग्जिट रीएंट्री लगाया जा सकता है ?

व्यक्ति द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए लाइसेंस   विभाग द्वारा बताया गया कि एग्जिट रीएंट्री के लिए पासपोर्ट की अवधि कम से कम 90 दिन के लिए होनी चाहिए अगर पासपोर्ट की अवधि इससे कम हुई तो सिस्टम स्वचालित रूप से आवेदन को खारिज कर देता है

Advertisement

exit saudi arabia

याद रहे के लाइसेंस विभाग के सिस्टम में कर्मचारियों के पासपोर्ट की अवधि पहले से ही रिकॉर्ड होती है जबकि ऐबशार या फिर मुकीम पोर्टल का स्वचालित सिस्टम इसके अन्दर फीड किए गए निर्देशों और अवधि के मुताबिक यह काम करता।

1171001 2084048962

एग्जिट रीएंट्री के लिए 90 दिन से कम होने की स्थिति में स्वचालित सिस्टम के तहत आवेदन खुद ब खुद ही रद्द हो जाता है

हालांकि अगर किसी को बेहद इमरजेंसी में कहीं जाना हो तो इसके लिए सम्बंधित व्यक्ति दूतावास के जरिए से मदद हासिल करके पासपोर्ट की अवधि में पारंपरिक तरीके से बढ़ोतरी कराई जा सकती है

Advertisement

iqamaa

जिसके बाद लाइसेंस विभाग के सिस्टम में अवधि बढ़ा दी जाती है और फिर इसके बाद एग्जिट रीएंट्री लगाया जा सकता है।

Advertisement