सऊदी अरब के लाइसेंस विभाग से एक व्यक्ति ने सवाल करते हुए पूछा कि पासपोर्ट की अवधि खत्म होने में 83 दिन बाकी है क्या एग्जिट रीएंट्री लगाया जा सकता है ?
व्यक्ति द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए लाइसेंस विभाग द्वारा बताया गया कि एग्जिट रीएंट्री के लिए पासपोर्ट की अवधि कम से कम 90 दिन के लिए होनी चाहिए अगर पासपोर्ट की अवधि इससे कम हुई तो सिस्टम स्वचालित रूप से आवेदन को खारिज कर देता है
याद रहे के लाइसेंस विभाग के सिस्टम में कर्मचारियों के पासपोर्ट की अवधि पहले से ही रिकॉर्ड होती है जबकि ऐबशार या फिर मुकीम पोर्टल का स्वचालित सिस्टम इसके अन्दर फीड किए गए निर्देशों और अवधि के मुताबिक यह काम करता।
एग्जिट रीएंट्री के लिए 90 दिन से कम होने की स्थिति में स्वचालित सिस्टम के तहत आवेदन खुद ब खुद ही रद्द हो जाता है
हालांकि अगर किसी को बेहद इमरजेंसी में कहीं जाना हो तो इसके लिए सम्बंधित व्यक्ति दूतावास के जरिए से मदद हासिल करके पासपोर्ट की अवधि में पारंपरिक तरीके से बढ़ोतरी कराई जा सकती है
जिसके बाद लाइसेंस विभाग के सिस्टम में अवधि बढ़ा दी जाती है और फिर इसके बाद एग्जिट रीएंट्री लगाया जा सकता है।