Connect with us

Passport

इन देशो के नागरिकों को मिल रहे उनके पासपोर्ट

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 22T120335.927

अफगानिस्तान में तालिबान के अधिकारियों के द्वारा बताया गया है कि वह रविवार से नागरिकों को दोबारा पासपोर्ट जारी करना शुरू कर देंगे।

 

Advertisement

फ्रांस की न्यूज़ एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक इस से उन नागरिकों को उम्मीद मिलेगी तालिबान की सरकार के रहते हुए खतरा महसूस कर रहे हैं। शनिवार को पासपोर्ट विभाग के प्रमुख आलम गुल ने पत्रकारों से बात करते हुए उन्हें बताया कि काबुल के पासपोर्ट ऑफिस से पासपोर्ट देने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है।

1320951 662465689

 

अगस्त के मध्य में अफगानिस्तान पर कंट्रोल हासिल कर लेने के बाद तालिबान के द्वारा पासपोर्ट जारी कराना बंद कर दिया गया था। उस वक्त हजारों अफगानिस्तान के नागरिक काबुल के अकेले इंटरनेशनल एयरपोर्ट के जरिए से देश से निकलने की कोशिश कर रहे थे।

Advertisement

918014 061538 updates

आलम गुल ने बताया कि पहले उन लोगों का पासपोर्ट को जारी कराना होगा जिन्होंने पहले आवेदन दिया है जबकि नए आवेदन 10 जनवरी से लिए जाएंगे। पासपोर्ट को जारी कराने को तालिबान की तरफ से अंतरराष्ट्रीय बिरादरी के साथ किए गए वादे के अनुसार एक टेस्ट के तौर पर देखा जा रहा है ताकि बढ़ते हुए मानवीय संकट के बीच लोगों को देश से जाने की इजाजत मिल जाए।

ezgif.com gif maker 2021 12 22T120046.698

अफगानिस्तान पर तालिबान का बेहद तेजी के साथ कंट्रोल हो जाने के वक्त पासपोर्ट कार्यालय पर काफी ज्यादा भीड़ देखी गई थी तालिबान अरब डॉलर की मदद की बहाली के लिए डोनर पर दबाव डाल रहे हैं डोनर के द्वारा पश्चिमी समर्थकों सरकार के खात्मे के बाद अफगानिस्तान के लिए मदद रोक दी गई थी।

Advertisement