अफगानिस्तान में तालिबान के अधिकारियों के द्वारा बताया गया है कि वह रविवार से नागरिकों को दोबारा पासपोर्ट जारी करना शुरू कर देंगे।
फ्रांस की न्यूज़ एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक इस से उन नागरिकों को उम्मीद मिलेगी तालिबान की सरकार के रहते हुए खतरा महसूस कर रहे हैं। शनिवार को पासपोर्ट विभाग के प्रमुख आलम गुल ने पत्रकारों से बात करते हुए उन्हें बताया कि काबुल के पासपोर्ट ऑफिस से पासपोर्ट देने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है।
अगस्त के मध्य में अफगानिस्तान पर कंट्रोल हासिल कर लेने के बाद तालिबान के द्वारा पासपोर्ट जारी कराना बंद कर दिया गया था। उस वक्त हजारों अफगानिस्तान के नागरिक काबुल के अकेले इंटरनेशनल एयरपोर्ट के जरिए से देश से निकलने की कोशिश कर रहे थे।
आलम गुल ने बताया कि पहले उन लोगों का पासपोर्ट को जारी कराना होगा जिन्होंने पहले आवेदन दिया है जबकि नए आवेदन 10 जनवरी से लिए जाएंगे। पासपोर्ट को जारी कराने को तालिबान की तरफ से अंतरराष्ट्रीय बिरादरी के साथ किए गए वादे के अनुसार एक टेस्ट के तौर पर देखा जा रहा है ताकि बढ़ते हुए मानवीय संकट के बीच लोगों को देश से जाने की इजाजत मिल जाए।
अफगानिस्तान पर तालिबान का बेहद तेजी के साथ कंट्रोल हो जाने के वक्त पासपोर्ट कार्यालय पर काफी ज्यादा भीड़ देखी गई थी तालिबान अरब डॉलर की मदद की बहाली के लिए डोनर पर दबाव डाल रहे हैं डोनर के द्वारा पश्चिमी समर्थकों सरकार के खात्मे के बाद अफगानिस्तान के लिए मदद रोक दी गई थी।