Connect with us

World

अमेरिका को फिर से ईरान के खिलाफ़ फौजी ऑप्शन को लेकर करना चाहिए गौर

3e9aa7c

अमेरिका के दूतावास और पूर्व राजनैतिक अधिकारियों के द्वारा बताया गया है कि ईरान को परमाणु हथियारों की तैयारी और ड्रोन प्रोग्राम से रोकने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को फौजी ऑप्शन पर भी गौर करना चाहिए।

 

Advertisement

अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक पैनल की मेजबानी नेशनल काउंसिल ऑफ रेजिस्टेंस ऑफ ईरा न के द्वारा की गई है।

1319001 359504285

 

पैनल में पूर्व पूर्व सेनिटर जोज़फ़ लेबरमैन पूर्व सेक्रेटरी आर्म कंट्रोल एंड इंटरनेशनल सिक्योरिटी रॉबर्ट जोज़फ़ पूर्व डायरेक्टर डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी डेबिट शेड जार्जटाउन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर मैथ्यू क्रूइंग और ज्यूइश इंस्टिट्यूट के राष्ट्रीय सुरक्षा कॉउंसिल के डायरेक्टर जॉनाथन रुहे भी शामिल हैं।

Advertisement

एन सी आर आई के द्वारा विस्तृत रिपोर्ट जारी की गई है कि कैसे ईरान लेबनान इराक यमन औऱ सऊदी पर हमला करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं और कैसे वह चीन रूस और वेनेजुएला के साथ संबंध बना रहे हैं।

trump afp

लेबर मेनन ने वाशिंगटन में एनसीआरआई के भागीदारों को बताया है कि यह बात हमारे मित्र राष्ट्रों के लिए तस्वीश की वजह बन चुकी है कि वह हमारे ऊपर एकाधिकार नहीं कर सकते हैं।

2969426 768086733

इस संबंध में उनका कहना है कि हम वियाना में अमेरिका को परमाणु अनुबंध में शामिल करने के लिए लगातार कोशिश करके गलती कर रहे हैं। हालांकि ऐसा करना अच्छी नियत से किया जा रहा है लेकिन वह हकीकत तक नहीं पहुंच पा रहे हैं कि जो कुछ ईरान वियाना या फिर दुनिया में कर रही है।

Advertisement