स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ मोहम्मद अब्दुल अली ने बताया कि बहुत जल्द ही 5 से 11 साल तक के बच्चों को कोरोना वैक्सिन लगाने का अभियान शुरू कर दिया जाएगा।
प्रवक्ता द्वारा इतवार को नए कोरोनावायरस के बारे में आयोजित किए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस से संबोधित करते हुए वैक्सीनेशन की अहमियत के बारे में काफी सारी बातें की सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक प्रवक्ता डॉ अब्दुल अली ने आगे कहा कि 11 साल तक के बच्चों के लिए वैक्सीन देने के संबंध में बहुत ही जल्द ऐलान कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि हालांकि अभी तक हम इसकी तारीख निर्धारित नहीं कर पाए।स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस बात की ओर ध्यान केंद्रित किया के बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए उन्हें वैक्सीन देना बेहद जरूरी है बच्चों को मौसमी इनफ्लुएंजा वैक्सीन देने की भी काफी जरूरत है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने अपने बयान में बताया कि वर्तमान समय के दौरान कोरोनावायरस से प्रभावित होने वालों की तादाद में बढ़ोतरी देखी गई है।
इन सभी हालातों में यह जरूरी है कि सभी लोग वैक्सिन की दोनों खुराक पहली फुर्सत में हासिल कर ले और बूस्टर डोज लगवाने का भी सोचे तीनों डोज़ लेने के बावजूद सुरक्षा उपायों की पाबंदी करना भी जरूरी है। किसी भी सूरत में लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए और किसी भी स्थिति में वैक्सीन की एक डोज़ भी नहीं छोड़नी चाहिए।