सऊदी अरब के पासपोर्ट विभाग और इमिग्रेशन के ट्विटर पर यात्रा निवास और एग्ज़िट री एन्ट्री के हवाले से लोगों की तरफ से कुछ महत्वपूर्ण सवाल के जवाब दिए गए हैं।
को रोना वै क्सीन और विजिट वीजा के संबंध में एक व्यक्ति द्वारा सवाल करते हुए पूछा गया कि देश मे मन्ज़र की गई वै क्सीन ना लगने वालो को विज़िट पर आने की इजाज़त है क्या?
लाइसेंस कानून के मुताबिक सऊदी अरब में कोरोना वायरस से बचने के लिए वै क्सिन को अनिवार्य है। ऐसे लोग जिन्होंने देश मे लगाई जाने वाली वैक्सि न नही लगाई है उन्हें देश मे आने के लिए अनिवार्य रूप से 5 दिन के लिए क्वार न्टीन करना होता है।
वह लोग जो विज़िट वीज़ा पर देश मे आना चाहते हैं उनके लिए यह अनिवार्य है कि वह देश मे आने के बाद क्वार्नरन्ताइन के सिद्धांतों के तहत निर्धारित अवधि को पूरा करेंगे।
विज़िट वीज़ा पर देश मे आने पर लोगो को यहाँ आने के बाद क्वा र्नरन्ताइन के दौरान वैक्सिन की बूस्टर डोज़ देने के बद क्वार्नरन्ताइन के आखरी दिनों के विज़िट पीसी आर टेस्ट कराया जाता है।
टेस्ट रिपोर्ट के नेगेटिव आने के बाद क्वार्नरन्ताइन खत्म किया जाता है। क्वार्नरन्ताइन के लिए यह अनिवार्य है कि निर्धारित नियमो पर सख्ती के साथ अमल किया जाता है ताकि किसी प्रकार की समस्या में न पड़ जाए।