Connect with us

Passport

सऊदी जाने के लिए वीज़ा पर नई शर्तो का हुआ ऐलान

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 11T104838.052

सऊदी अरब के पासपोर्ट विभाग और इमिग्रेशन के ट्विटर पर यात्रा निवास और एग्ज़िट री एन्ट्री के हवाले से लोगों की तरफ से कुछ महत्वपूर्ण सवाल के जवाब दिए गए हैं।

 

Advertisement

को रोना वै क्सीन और विजिट वीजा के संबंध में एक व्यक्ति द्वारा सवाल करते हुए पूछा गया कि देश मे मन्ज़र की गई वै क्सीन ना लगने वालो को विज़िट पर आने की इजाज़त है क्या?

1352961 1422201401

लाइसेंस कानून के मुताबिक सऊदी अरब में कोरोना वायरस से बचने के लिए वै क्सिन को अनिवार्य है। ऐसे लोग जिन्होंने देश मे लगाई जाने वाली वैक्सि न नही लगाई है उन्हें देश मे आने के लिए अनिवार्य रूप से 5 दिन के लिए क्वार न्टीन करना होता है।

वह लोग जो विज़िट वीज़ा पर देश मे आना चाहते हैं उनके लिए यह अनिवार्य है कि वह देश मे आने के बाद क्वार्नरन्ताइन के सिद्धांतों के तहत निर्धारित अवधि को पूरा करेंगे।

Advertisement

large SAUDI ARABIA VISA FINAL 1

विज़िट वीज़ा पर देश मे आने पर लोगो को यहाँ आने के बाद क्वा र्नरन्ताइन के दौरान वैक्सिन की बूस्टर डोज़ देने के बद क्वार्नरन्ताइन के आखरी दिनों के विज़िट पीसी आर टेस्ट कराया जाता है।

1269786 1417873602

टेस्ट रिपोर्ट के नेगेटिव आने के बाद क्वार्नरन्ताइन खत्म किया जाता है। क्वार्नरन्ताइन के लिए यह अनिवार्य है कि निर्धारित नियमो पर सख्ती के साथ अमल किया जाता है ताकि किसी प्रकार की समस्या में न पड़ जाए।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *