हरम शरीफ के कस्टोडियन निवास और एग्जिट रीएंट्री में अब 31 मार्च तक के लिए विस्तारीकरण करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई। शाही निर्देशों के तहत यह विस्तारीकरण बगैर किसी शुल्क और फीस के किया जा रहा है।
सऊदी अरब की सरकारी न्यूज एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक पासपोर्ट विभाग के द्वारा बयान में बताया गया है कि निवास और एग्जिट री एंट्री में विस्तारीकरण स्वचालित सिस्टम के तहत किया गया है और यह काम नेशनल इंफॉर्मेशन सेंटर के सहयोग के साथ किया जाने वाला है।
यह भी बताया गया कि इस काम के लिए विदेशी प्रवासियों या फिर उनके स्पॉन्सर को पासपोर्ट विभाग के कार्यालय पर आना पड़ेगा ना ही विदेशों में सऊदी दूतावास या फिर कॉन्सिलिएट से संपर्क करना पड़ेगा।
बयान में पासपोर्ट विभाग के द्वारा बताया गया है कि विदेश में मौजूद इन विदेशी प्रवासियों के निवास और एग्जिट री एंट्री वीजा मे विस्तारीकरण किया जाएगा जो कि ऐसे देशों में रह रहे होंगे जहां से को रोना म हामारी के कारण देश में आने पर पाबंदी लगी हुई है।
इस विस्तारीकरण के साथ उन विदेशी प्रवासीयों को छूट मिलेगी जो देश से निकलने से पहले यहां पर को रोना वै क्सिन की एक खुराक ले चुके होंगे।