Connect with us

Saudi Arab

अमीरात में को रोना के नए मामलों में देखी गई कमी, स्वस्थ होने वालों की तादाद बढ़ी

111721662 1841e37f d17e 4c3c 8f45 c22f26f43b55

यूनाइटेड अरब अमीरात में कोरो ना वा यरस के नए मामलों में लोगों में कमी देखी गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान करीब 2 हज़ार 629 नए मरीज सामने आए हैं।

 

Advertisement

स्वास्थ मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान को रोनावा यरस के करीब 4 लाख़ 99 हज़ार टेस्ट कराए गए हैं। ख्याल रहे कि रविवार को पिछले 24 घंटों के दौरान को रोनावा यरस के करीब 2 हज़ार 813 एक्टिव मामले दर्ज किए गए थे।

navbharat times 1

यूनाइटेड अरब अमीरात की न्यूज़ एजेंसी वाम की रिपोर्ट के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से बताया गया है कि नए मामलों के बाद प्रभावितों की कुल तादाद 8 लाख 28 हज़ार 328 तक पहुंच चुकी है।

1352856 1665718490

बयान में यह भी बताया गया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान 1 हज़ार 115 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। स्वस्थ होने वाले लोगों की तादाद बढ़कर करीब सात लाख 69 हजार 458 हो चुकी है।

Advertisement

बताया गया कि इलाज कराने वाले मरीजों में से अन्य 5 मरीज की मौ त हो चुकी है और इसी के साथ अब तक मरने वाले लोगों की समग्र तादाद 2 हज़ार 219 हो चुकी है इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा बयान में बताया गया है

ezgif.com gif maker 24

कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोरो ना वै क्सिन की अतिरिक्त 26 हज़ार 189 खुराक दी गई है। और अब तक करीब 2 करोड़ 33 लाख 39 हजार 861 खुराक दी जा चुकी है।

Advertisement