यूनाइटेड अरब अमीरात में कोरो ना वा यरस के नए मामलों में लोगों में कमी देखी गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान करीब 2 हज़ार 629 नए मरीज सामने आए हैं।
स्वास्थ मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान को रोनावा यरस के करीब 4 लाख़ 99 हज़ार टेस्ट कराए गए हैं। ख्याल रहे कि रविवार को पिछले 24 घंटों के दौरान को रोनावा यरस के करीब 2 हज़ार 813 एक्टिव मामले दर्ज किए गए थे।
यूनाइटेड अरब अमीरात की न्यूज़ एजेंसी वाम की रिपोर्ट के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से बताया गया है कि नए मामलों के बाद प्रभावितों की कुल तादाद 8 लाख 28 हज़ार 328 तक पहुंच चुकी है।
बयान में यह भी बताया गया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान 1 हज़ार 115 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। स्वस्थ होने वाले लोगों की तादाद बढ़कर करीब सात लाख 69 हजार 458 हो चुकी है।
बताया गया कि इलाज कराने वाले मरीजों में से अन्य 5 मरीज की मौ त हो चुकी है और इसी के साथ अब तक मरने वाले लोगों की समग्र तादाद 2 हज़ार 219 हो चुकी है इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा बयान में बताया गया है
कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोरो ना वै क्सिन की अतिरिक्त 26 हज़ार 189 खुराक दी गई है। और अब तक करीब 2 करोड़ 33 लाख 39 हजार 861 खुराक दी जा चुकी है।