Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब युवा वैज्ञानिक रिसर्च में निकला सबसे आगे, जीते 173 मेडल ,बड़े बड़े देशो को छोड़ा पीछे

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 10T171445.028

सऊदी अरब में उच्च शिक्षा मंत्रालय के द्वारा सोमवार के दिन 24 जनवरी को शिक्षा का वैश्विक दिवस मनाया गया है।

 

Advertisement

इस साल शिक्षण सिस्टम और सिलेबस के परिवर्तन के स्लोगन के तहत वैश्विक दिन मनाया गया है। देश के द्वारा उच्च शिक्षण के ग्राफ में 29 स्तर हासिल किया गया है जबकि 107 देशों से वैज्ञानिक नवाचार में आगे है।

975211 567007534

सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी s.p.a. की रिपोर्ट के मुताबिक शिक्षा मंत्रालय के द्वारा देश में 8 बड़े स्ट्रैटेजिक परिवर्तन किए गए हैं

छात्रों को अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में हिस्सा लेने के योग्य बनाने का काम किया गया है और इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में गतिविधियों को व्यवस्थित करने और इसे प्रभावी बनाने का काम किया गया है।

Advertisement

ezgif.com gif maker 21

वित्त मंत्रालय के द्वारा सिलेबस और शिक्षा योजना में परिवर्तन किए गए हैं और 52 नए कोर्स को और 34 नई किताबों को शामिल कराया गया है। नर्सरी स्कूलों में छात्रों की तादाद को बढ़ा दिया गया है।

पिछले 2 सालों के दौरान छात्रों को स्कॉलरशिप पर विदेश भेजने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।

ezgif.com gif maker 20

को रोना म हामारी के दौरान मदरसा प्लेटफार्म के जरिए से एजुकेशन सिस्टम को स्थापित किया गया है। जिससे अंतरराष्ट्रीय मॉडल की हैसियत हासिल है। बयान में बताया गया कि सऊदी छात्रों के द्वारा अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 173 मेडल और अवार्ड हासिल किए गए हैं।

Advertisement