सऊदी अरब में उच्च शिक्षा मंत्रालय के द्वारा सोमवार के दिन 24 जनवरी को शिक्षा का वैश्विक दिवस मनाया गया है।
इस साल शिक्षण सिस्टम और सिलेबस के परिवर्तन के स्लोगन के तहत वैश्विक दिन मनाया गया है। देश के द्वारा उच्च शिक्षण के ग्राफ में 29 स्तर हासिल किया गया है जबकि 107 देशों से वैज्ञानिक नवाचार में आगे है।
सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी s.p.a. की रिपोर्ट के मुताबिक शिक्षा मंत्रालय के द्वारा देश में 8 बड़े स्ट्रैटेजिक परिवर्तन किए गए हैं
छात्रों को अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में हिस्सा लेने के योग्य बनाने का काम किया गया है और इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में गतिविधियों को व्यवस्थित करने और इसे प्रभावी बनाने का काम किया गया है।
वित्त मंत्रालय के द्वारा सिलेबस और शिक्षा योजना में परिवर्तन किए गए हैं और 52 नए कोर्स को और 34 नई किताबों को शामिल कराया गया है। नर्सरी स्कूलों में छात्रों की तादाद को बढ़ा दिया गया है।
पिछले 2 सालों के दौरान छात्रों को स्कॉलरशिप पर विदेश भेजने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।
को रोना म हामारी के दौरान मदरसा प्लेटफार्म के जरिए से एजुकेशन सिस्टम को स्थापित किया गया है। जिससे अंतरराष्ट्रीय मॉडल की हैसियत हासिल है। बयान में बताया गया कि सऊदी छात्रों के द्वारा अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 173 मेडल और अवार्ड हासिल किए गए हैं।