Connect with us

Saudi Arab

विदेशों से उमरा जायरिन ऑनलाइन वीजा कैसे हासिल करें , इसकी पाबंदियां क्या है, आपके हर सवाल का जवाब है यहाँ

Facebook Ad 1200x628 px 2022 03 30T161135.911

सऊदी सरकार के द्वारा विदेशों से उमरा मस्जिद अल हराम और मस्जिद ए नबवी की जियारत के लिए नए नियम को जारी किया गया है।

 

Advertisement

सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अधिकारियों के द्वारा बयान में बताया गया है कि जो लोग विदेशों से आने वाले उमरा ज़ायरीन को ऑनलाइन वीजा हासिल कराना होगा।

1716661 1767274770

बयान में यह भी बताया गया है कि ऑनलाइन उमरा वीज़ा मेडिकल इंश्योरेंस होल्डर को दिया जाएगा। इंश्योरेंस स्कीम में कोरोनावायरस से प्रभावित होने की स्थिति में इलाज की सुविधा उपलब्ध कराना जरूरी है।

बयान में यह भी बताया गया है कि सऊदी सरकार के द्वारा उमरा करने से कुछ पाबंदिया खत्म हो गई है। देश में आने से पहले पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट और होटल क़वारन्टीन की पाबंदी नहीं किया जाएगा।

Advertisement

1583604 0

उमरा और ज़ियारत के दौरान सामाजिक दूरी और इसकी पाबंदी को भी खत्म कर दिया गया है। जबकि मस्जिद अल हराम और मस्जिद ए नबवी में नमाज़ के लिए परमिट को हासिल करना अब ज़रूरी नही है।

1415476 1043254278

विदेशों से आने वाले लोगों के लिए उमरा परमिट परमिट इसी स्थिति में जारी किया जाता है। जबकि वह वैक्सिन रिकॉर्ड का रजिस्ट्रेशन करवा दे अब यह पाबन्दी भी नहीं रहेगी।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *