Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब के स्टॉक मार्केट में दुसरे दिन भी दिखी इतनी तेज़ी,9 अरब रियाल के शेयर खरीदे और बेचे गए

104373360

सऊदी स्टॉक मार्केट में सोमवार 28 मार्च को भी तेजी देखने को मिली है।

 

Advertisement

शेयर का कारोबार 64.38 प्वाइंट्स पर बंद हुआ है 9 अरब रियाल के शेयर खरीदे और बेचे गए हैं। सोमवार को 11.13067. प्वाइंट्स पर मार्केट बन्द हुआ है।

3098536 2033929683

सऊदी अरब की सरकारी न्यूज एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को 207 मिलीयन शेयर का लेन देन किया गया है। चार लाख 20 हजार से ज्यादा सौदे किए गए हैं। ऐसी 124 कंपनियों के शेयर की कीमत में बढ़ोतरी रिकॉर्ड की गई है जबकि 77 कंपनी के शेयर में कमी हुई है।1295371 806468401

एक्वा पावर पेपर कंपनी अलीमामा सीमेंट नजरान सीमेंट अल मदीना सीमेंट कंपनी के शेयर में रिकॉर्ड लाभ कमाया है। जबकि इनाया, मिलाज़ इंश्योरेंस, जदवी इनाया सेरा कम्पनी के शेयर की कीमत रिकॉर्ड हद से गिर गयी है। बढ़ोतरी और कमी का अनुपात 7.80 और 3.25 प्रतिशत के बीच मे रही है।

1416016 1880125731

सऊदी कंपनी केयान, दारुल अरकान, सऊदी जैन, अल नुमा और अल तस्नी कम्पनी कंपनी के शेयर की माँग, तादाद के हवाले से बहुत ज्यादा रही है। जिसकी कीमत को लेकर अल राजी एक्वा पावर और अल नुमा कंपनी के शेयर ज्यादा प्रभावी रहे हैं।

Advertisement

खयाल रहे कि सऊदी स्टॉक मार्केट में रविवार के दिन 2006 के बाद पहली बार 8.3 अरब रियाल का रिकॉर्ड लेनदेन हुआ है। 0.4% की बढ़ोतरी से मार्केट 13 हज़ार प्वाइंट पर बन्द हुआ है।

Advertisement