Connect with us

Saudi Arab

अरब देशो के कामगार और विदेशी कर्मचारियों को मिली PCR टेस्ट से छूट

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 22T110625.540

सऊदी अरब और कुवैत के द्वारा विभाजित सीमा क्षेत्र के कर्मचारियों को PCR टेस्ट से छूट दे दी गई है।

 

Advertisement

अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक़ कुवैत पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा बताया गया है कि कुवैत के सऊदी संयुक्त कमेटी के द्वारा तय किया गया है कि खराब सिमा क्षेत्र इलाक़े में मौजूद तेल उत्पाद, ऑइल फील्ड और तेल के कुंओं तक कर्मचारियों की पहुँच में आसानी दे दी जाए। उन्हें पीसीआर टेस्ट की पाबन्दी से छूट दे दिया जाएगा।

 

पेट्रोलियम मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि कुवैत के सऊदी संयुक्त टीम के अधिकारियों के द्वारा तय किया गया है। खराब सीमा क्षेत्र में काम करने वाले कम्पनियों को सुविधा हो सके और वह सालाना प्लान के मुताबिक अपनी स्कीम को लागू कर सकती है।

Advertisement

ezgif.com gif maker 2021 12 22T110323.378

प्रशंशको के द्वारा इस खास मौके पर आपसी हित के मामलों पर भी विचार विमर्श किया गया है। कुवैत के पेट्रोलियम का कहना है कि संयुक्त ऑपरेशन के ज़िमम्मेदार के द्वारा तेल उत्पादन के हवाले से भविष्य की स्कीम की समीक्षा पेश की गईं है।

Assam RT PCR Report

इस हवाले से सामने आने वाली परेशानियों और समस्याओं को उजागर करते हुए उन्हें काबू करने की प्रक्रिया भी बताई गई है।

1320676 1809941596

कुवैत के सऊदी संयुक्त कमेटी के द्वारा प्रशंशको की तरफ से जनशक्ति कोशिशों की तारीफ़ की कि उन्होंने को;रोना महामा’

Advertisement

1004575 covid

री की वजह से पेश आने वाले चैलेंज के बावुजूद ऑपरेशनल स्कीम निर्धारित प्रोग्राम के मुताबिक़ लागू की।

Advertisement