डेनमार्क के मशहूर डीजे मॉटर्न रियाद में म्यूजिक फेस्टिवल साउंड स्ट्रीम में मौजूद इंटरनेशनल स्टार्स की एक लंबी लिस्ट में शामिल हो चुके हैं।
अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक म्यूजिक प्रोड्यूसर 18 दिसंबर को रियाद में एम डी एल बेस्ट के लंबे इंतजार के बाद प्रशंसकों के सामने परफॉर्म करने के लिए बिल्कुल ही तैयार हैं। बता दें कि यह म्यूजिक स्टार पहली बार देश में परफॉर्म करने वाला है।
39 साल के नौजवान डीजे मार्टिन ने इस खास मौके पर बताया कि मेरे पास बहुत ज्यादा नया म्यूजिक मौजूद है जिसे मैं साउंड स्ट्रुम में पेश करूंगा।
उन्होंने बताया कि मैं यहां पर प्रशंसकों के लिए अपनी म्यूजिक को पेश करने वाला हूं और इस पर मुझे बेहद खुशी महसूस हो रही है। मैं जानता हूं कि यह बहुत ही एक्साइटिड करने वाला है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया भर में लोग मेरे म्यूजिक को सुनते हैं और यह मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है कि हम उनके लिए म्यूजिक तैयार करते हैं।
मॉर्टिन ने अपने दोस्त फ्रांस के डीजे डेविड गोएटा के साथ शुरू होने वाले अपने फ्यूचर प्रोजेक्ट के तहत पिछले साल म्यूजिक इंडस्ट्री में तूफान खड़ा कर दिया है।
डेनमार्क के म्यूजिक स्टार ने बताया कि मैं और डेविड पिछले कुछ हफ्तों से रियाद के इस शो के लिए खास तौर पर एक गाने पर काम कर रहे हैं। हम एक नया रिकॉर्ड का प्रीमियर करने जा रहे हैं जो कि मध्य पूर्व की म्यूजिक से बहुत प्रभावित हैं और मैं इसे आजमाने के लिए बिल्कुल बेताब हुआ जा रहा हूं।