Connect with us

Saudi Arab

70 साल पहले जब सऊदी की सरज़मीं पर बनी थी पहली फ़िल्म

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 18T122842.022

सिनेमा के साथ सऊदी अरब के लोगों का रिश्ता आज का नहीं बल्कि कई दशक पुराना है।

1319411 2044621934

सऊदी अरब में पहली फिल्म जब प्रकाशित की गई थी तो वह स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर थी जो कि समाज में प्रचलित कुछ नजरियों को दुरुस्त करने के लिए बनाई गई थी। सऊदी अरब के अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया कि यह फिल्म आज से करीब 70 साल पहले बनाई गई थी।

Advertisement

eddf8c0d 2f0d 4de1 96ef 1add91f66344

जब हुस्नूल गानम प्रारंभिक टेप काटकर पहले सऊदी अभिनेता के तौर पर फिल्म अल जबाब पर काम करना शुरू किया था यह फिल्म अरामको कंपनी की तरफ से प्रोड्यूस की गई थी।

1542326 1998102060

इस दिवंगत अभिनेता के बेटे और प्रड्यूसर माहिर ने बताया कि उनके पिता ने ईरान के अल जबला प्राइमरी स्कूल में अरबी और अंग्रेजी की शिक्षा ग्रहण की थी। अंग्रेजी भाषा उनके लिए फिल्मी दुनिया में आने में सहयोगी साबित हुई है।

 

Advertisement

उन्होंने इस स्कूल के प्रारंभिक चरण में बादशाह अब्दुल अजीज के सामने दोनों भाषाओं में भाषण दिया था। जिस पर उन्होंने हुस्नूल गानम की मानसिकता को सराहते हुए 500 रियाल से सम्मानित किया था।

 

उन्होंने आगे कहा कि मेरे पिता आरामको के स्कॉलरशिप के पहले बैच में सीरिया के शहर हलब और उसके बाद बैरूत गए थे।

Advertisement

 

इस दौरान अमेरिका की फिल्म की यूनिट जो कि हॉलीवुड के नाम से था स्वास्थ्य के खतरों और जरूरी चिकित्सीय जागरूकता के लिए एक फिल्म बनाने के लिए सऊदी की सर जमीन पर पहुंचा था।

 

Advertisement

यहां आकर उन्होंने फिल्म के लिए लोगों की तलाश शुरू कर दी हुस्न उल गानम को फिल्म में हीरो का किरदार मिला था। इसकी सबसे बड़ी वजह यह थी कि वह बेहद आसानी के साथ इंग्लिश बोल पाते थे।

 

इस फिल्म की शूटिंग करीब ढाई महीने तक चलती रही है। यह सन 1950 की बात है जब सऊदी अरब में पहली फिल्म रिलीज की गई थी जो कि 30 मिनट की थी।

Advertisement