Connect with us

UAE

UAE में शुक्रवार के दिन होने वाली छूट्टी को खत्म करने का ऐलान, पहली बार शुक्रवार को भी होगा काम

Facebook Ad 1200x628 px 14

यूनाइटेड अरब अमीरातपहली बार शुक्रवार को स्कूल और कई कार्यालय खोल दिए गए थे। क्योंकि शनिवार और रविवार को छुट्टी के दिन के तौर पर बना दिया गया है।

1338301 1023062863

 

न्यूज़ एजेंसी एएफपी की खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि यूनाइटेड अरब अमीरात के कुछ इलाकों को इस परिवर्तन पर ऐतराज हो रहा था कुछ कारोबार शनिवार और रविवार की छुट्टी को अपनाने के लिए तैयार हैं

जो कि इनमें से कुछ प्राइवेट संस्थान शुक्रवार और शनिवार की छुट्टियों पर संतुष्ट हैं जैसा कि अन्य खाड़ी देशों में होता है।

Advertisement
000 9vq3le

 

अमीरात में शुक्रवार हमेशा से छुट्टी का दिन रहा है और देश में 2006 तक गुरुवार और शुक्रवार को छुट्टियां हुआ करती थी। दुबई में 6 महीनों से रहने वाली 22 साल की रसैल किंग का कहना है कि वह शुक्रवार को छुट्टी के लिए बहुत बेहतर दिन समझती हैं।

1338286 1645749640

 

उनका यह मानना है कि शुक्रवार के दिन छुट्टी होने से काम करने वाले लोग काफी काम को निपटा सकते हैं हालांकि अब यह छुट्टी सनीचर को होगी।

 

सरकारी संस्थानों के लिए छुट्टी के दिन में परिवर्तन करने का ऐलान यूनाइटेड अरब अमीरात की सरकार के द्वारा दिसंबर में किया गया था देश में यह फैसला किया गया था कि सरकारी संस्थान और स्कूल हफ्ते में साढे 4 दिन के लिए काम करेंगे। यानी कि सोमवार से लेकर गुरुवार के बाद शुक्रवार के दिन 12:00 बजे काम बंद करके नमाज के लिए जाया जाएगा।

Advertisement