यूएई में इन दिनों फ्रीलान्स वर्क वीज़ा लाया गया है ताकि दुनियाभर में मौजूद तमाम टैलेंटेड लोग इस देश की तरफ आकर्षित हो सकें।
संयुक्त अरब अमिरात में नए वर्क वीजा का मकसद भी यही बताया जा रहा है के दुनिया भर से बेहतरीन लोगों को संयुक्त अरब अमीरात में लाया जाए और यहां पर विकास को बढ़ाया जाए।
यह वीज़ा एक प्रकार से संयुक्त अरब अमीरात का बिल्कुल वैसा ही वीज़ा बताया जा रहा है जिसके जरिए आप बगैर किसी स्पॉन्सर या फिर कंपनी के संयुक्त अरब अमीरात में काम करने के लिए प्रवेश कर सकते हैं।
इसमें आपका सिर्फ सेल्फ एंप्लॉयमेंट होना जरूरी होगा।
इसमें दुबई डिजाइन डिस्ट्रिक्ट,दुबई इंटरनेट ,सिटीदुबई नॉलेज ,पार्करस अल खैमाह ,इकोनामी ज़ोनदुबई ,मीडिया सिटी ,twफोर54 और अजमान फ्री ज़ोन वगैरा के शामिल होने की बात की गई है।
अगर आप्रवासी हैं तो फ्रीलान्स वीज़ा के साथ किसी भी फ्री जोन में आकर जॉब कर सकते हैं और यहां पर आकर अपने आप को स्थापित करने के लिए आवेदन भी कर सकते हैं।
यहां आपको दुनिया भर की सबसे बेहतरीन सुविधाएं प्राप्त होती हैं कार्य करने के लिए आपको सभी जरूरी चीजें उपलब्ध कराई जाती हैं।
दुबई डेवलपमेंट अथॉरिटी के मुताबिक फ्रीलांस के लिए किसी भी व्यक्ति को 7,500 दिरहम की जरूरत होगी और इसमें वीजा शुल्क को शामिल नहीं किया गया है।
अजमान फ्री जोन फ्रीलान्स वीज़ा की कीमत करीब 600 दिरहम 40 कैटेगरी में काम करने वाले सेल्फ एंप्लॉयड व्यक्ति को उपलब्ध कराई जा रही है।