Connect with us

UAE

UAE Freelance Visa केवल 2000 दिरहम में परमिट काम पर आइए दुबई, अबुधाबी, अजमान में

Facebook Ad 1200x628 px 2022 03 10T120722.589

यूएई में इन दिनों फ्रीलान्स वर्क वीज़ा लाया गया है ताकि दुनियाभर में मौजूद तमाम टैलेंटेड लोग इस देश की तरफ आकर्षित हो सकें।

संयुक्त अरब अमिरात में नए वर्क वीजा का मकसद भी यही बताया जा रहा है के दुनिया भर से बेहतरीन लोगों को संयुक्त अरब अमीरात में लाया जाए और यहां पर विकास को बढ़ाया जाए।

Advertisement

यह वीज़ा एक प्रकार से संयुक्त अरब अमीरात का बिल्कुल वैसा ही वीज़ा बताया जा रहा है जिसके जरिए आप बगैर किसी स्पॉन्सर या फिर कंपनी के संयुक्त अरब अमीरात में काम करने के लिए प्रवेश कर सकते हैं।

ezgif.com gif maker 95

इसमें आपका सिर्फ सेल्फ एंप्लॉयमेंट होना जरूरी होगा।

इसमें दुबई डिजाइन डिस्ट्रिक्ट,दुबई इंटरनेट ,सिटीदुबई नॉलेज ,पार्करस अल खैमाह ,इकोनामी ज़ोनदुबई ,मीडिया सिटी ,twफोर54 और अजमान फ्री ज़ोन वगैरा के शामिल होने की बात की गई है।

Advertisement

अगर आप्रवासी हैं तो फ्रीलान्स वीज़ा के साथ किसी भी फ्री जोन में आकर जॉब कर सकते हैं और यहां पर आकर अपने आप को स्थापित करने के लिए आवेदन भी कर सकते हैं।

ezgif.com gif maker 96

यहां आपको दुनिया भर की सबसे बेहतरीन सुविधाएं प्राप्त होती हैं कार्य करने के लिए आपको सभी जरूरी चीजें उपलब्ध कराई जाती हैं।

दुबई डेवलपमेंट अथॉरिटी के मुताबिक फ्रीलांस के लिए किसी भी व्यक्ति को 7,500 दिरहम की जरूरत होगी और इसमें वीजा शुल्क को शामिल नहीं किया गया है।

Advertisement

3WVIEVTMDDQNO3D7W2FK62ZO4E
अजमान फ्री जोन फ्रीलान्स वीज़ा की कीमत करीब 600 दिरहम 40 कैटेगरी में काम करने वाले सेल्फ एंप्लॉयड व्यक्ति को उपलब्ध कराई जा रही है।