अमिरात एयर के द्वारा हाल ही में एक बयान जारी करते हुए सूचना दी गई है कि दुबई आने वाले मुसाफिरों को एक्सपो 2020 देखने के लिए 1 दिन का टिकट दिया जा रहा है।
यह पेशकश 1 अक्टूबर 31 मार्च 2022 तक जारी रहेगा।अमिरात टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक दुबई एक्सपो में शामिल होने वाले
ऐसे यात्री जो अमीरात एयर के जरिए से इन तारीखों में पहुंचेंगे उन्हें एक दिन के लिए टिकट दिया जा रहा है।
मुफ्त टिकट की पेशकश उन ट्रांज़िट यात्रियों के लिए भी होगी जो अमीरात एयर के जरिए से यात्रा कर रहे होंगे
और उनका दुबई में 6 घंटे से ज्यादा के लिए ठहरना होगा। एयरलाइन का कहना था कि दुबई एक्सपो के लिए टिकट के दिन का चुनाव करना यात्री के हाथ मे होगा।
उन्होंने बताया कि यात्री 1 अक्टूबर से 31 मार्च 2022 तक की कोई भी तारीख को एक्सपो देखने के लिए आरक्षित कर सकते हैं।
एक्सपो में शामिल होने के लिए मुफ्त टिकट हासिल करना होगा इस टिकट को हासिल करने के चरण को काफी आसान बनाया गया है
जिसके तहत अमीरात एयर ने वेबसाइट पर ईमेल दे रखी है जिसके जरिए से एलान किए गए तारीखों में अमिरात एयर से सफर करने वाले अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
मुफ्त टिकट को ना तो बेचा ही जा सकेगा और ना ही उसे बदला जा सकेगा उनके दिए गए बयान में यह भी बताया गया है
कि उड़ान रद्द या बदल जाने की स्थिति में टिकट दोबारा काम नहीं करेगा हालांकि यात्री टिकट के लिए क्लेम कर सकता है।