Connect with us

UAE

संयुक्त अरब अमीरात के सेंट्रल बैंक ने पॉलिमर से बने दो नए नोटों Dhs5 और Dhs10 का बाजार में किया लांच

Facebook Ad 1200x628 px 2022 04 23T112106.780 e1650693092186

UAE के सेंट्रल बैंक में नए नोटों को जारी किया है जो की बता दे की ये नए नोट पॉलिमर से बने हुए हैं. और इन नोटों में नई तकनीकी गुणों के साथ-साथ सुरक्षा का भी ध्यान रखा गया है.ताकि इसकी कॉपी नहीं बनाई जा सके

सेंट्रक बैंक ने जो दो नए नोट जारी किये हैं वे Dhs5 और Dhs10 हैं. यह नोट पारंपरिक कॉटन की नोटों से ज्यादा चलेंगे। इसके अलावा 50 दिरहम के पॉलिमर नोट पहले से ही मार्किट में मौजूद है

Advertisement

CBUAE financial system में वित्तीय और मौद्रिक स्थिरता, दक्षता और लचीलापन और प्रभावी पर्यवेक्षण से customers की सुरक्षा करता है

यूएई का सेंट्रल बैंक (CBUAE) वित्तीय प्रणाली में वित्तीय और मौद्रिक स्थिरता, दक्षता और लचीलापन और प्रभावी पर्यवेक्षण के माध्यम से उपभोक्ताओं की सुरक्षा को बढ़ावा देता है जो यूएई और उसके लोगों के लाभ के लिए आर्थिक विकास का सपोर्ट है

साथ ही संयुक्त अरब अमीरात के सेंट्रल बैंक पर UAE में मुद्रा, मौद्रिक नीति और बैंकिंग विनियमन को मैनेज करने की ज़िम्मेदारी होती है.

Advertisement

 

 

Advertisement