Connect with us

UAE

दुबई ने बनाई दुनिया की सबसे पहली ग्रीन मस्जिद, क्या खास है इसमें ?

1220236 217836141

यूनाइटेड अरब अमीरात में दुबई के बिजली और पानी विभाग के द्वारा इलाके में दुनिया भर की सबसे पहली ग्रीन मस्जिद का उद्घाटन कर दिया है

यह दुनिया को बेहद आश्चर्यचकित कर देने वाला है जो भी सुनता है वह हैरान रह जाता है ग्रीन इमारतों के हवाले से इससे प्लैटिनम का दर्जा दिया जा रहा है।

Advertisement

अमीरात लियोन की रिपोर्ट के मुताबिक ग्रीन इमारतों की अमेरिका काउंसिल के द्वारा दुबई के ग्रीन मस्जिद को 83 पॉइंट दिए गए हैं।

यूनाइटेड अरब अमीरात के बिजली और पानी विभाग के द्वारा स्थापित किए गए ग्रीन मस्जिद में करीब 600 से भी ज्यादा लोग एक वक्त में नमाज पढ़ सकते हैं

इस मस्जिद के बारे में बताया जा रहा है कि 1050 वर्ग मीटर क्षेत्र पर फैली हुई है। और इसके लिए उच्च पर्यावरण गुणवत्ता को इसके लिए अपनाया गया है।

Advertisement

बिजली और पानी विभाग के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन जिनका नाम सईद अल तायर है ने बताया कि अपने स्कीमों के जरिए उच्च स्तर के पर्यावरण में मानक की पाबंदी की गई है उन्होंने बताया कि दुबई की सभ्यता प्रोग्राम 2024 की पाबंदी की जा रही है।

उन्होंने बताया कि इस इलाके में ग्रीन मस्जिद की स्थापना से क्षेत्र में पर्यावरण और सामाजिक वृद्धि को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।

यह भी बताया जा रहा है कि इस मस्जिद का मीनार करीब 25 मीटर ऊंचा होने वाला है

Advertisement

यहां पर गाड़ियों और मोटरसाइकिल की पार्किंग के लिए भी खास बंदोबस्त किए गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस मस्जिद के अन्दर विकलांग लोगों के लिए जो जरूरी सुविधाएं होनी चाहिए वह अभी मौजूद है।

इस मस्जिद के अंदर इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों के लिए चार्जिंग स्टेशन भी बनाए गए हैं।

Advertisement