Connect with us

UAE

रिसर्च में हुआ खुलासा,आखिर क्यों UAE के 50% से भी ज़्यादा लोग होते हैं दिल की बिमारी के मरीज ?

Facebook Ad 1200x628 px 3 1

एक शोध के मुताबिक यह बात सामने आई है कि यूनाइटेड अरब अमीरात के 50% से भी ज्यादा लोग हृदय रोग से पीड़ित हैं।

Untitled design 3 5

अरब न्यूज़ के द्वारा अल अरबिया न्यूज़ चैनल का हवाला देते हुए बताया गया है कि कैल्विलैंड क्लीनिक अबू धाबी की तरफ से किए गए एक सर्वे से पता चला है कि 55% लोग दिल के रोग से प्रभावित थे। रिपोर्ट के जरिए से बताया गया है कि दिल की बीमारी देश में मौत की असल वजह बन चुकी है इस अस्पताल के कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर ने बताया कि इसका नतीजा से यह होता है कि दिल की बीमारी के कम्युनिटी पर कितने दर्दनाक प्रभाव पड़ते हैं।

Advertisement

1d2f493d 5ea6 42e5 8083

सर्वे के जरिए चाहिए बात भी सामने आई है कि यूनाइटेड अरब अमीरात के करीब 53% लोगों ने 2 साल से ज्यादा समय से अपनी सेहत की जांच नहीं करवाई है जबकि 30% लोगों का यह कहना है कि उन्होंने ऐसा कभी किया ही नहीं है।

Dubai8

अस्पताल के कार्डियोलॉजिस्ट ने बताया कि यह बड़ी चिंता की बात है कि हमारे कम्युनिटी में दिल की बीमारियों के प्रभाव और इसके बारे में जागरूकता होने के बावजूद भी लोग अभी तक दिल की बीमारियों से बचने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाते हैं और डॉक्टर के पास जाने से भी लोग हिचकीचाते हैं।

अध्ययन से मालूम हुआ है कि सर्वे में शामिल हुए 15% लोगो में दिल की बीमारी का ख़तरा पाया गया है।

Advertisement