Connect with us

UAE

UAE: फेस मास्क का नियम हुआ खत्म

Facebook Ad 1200x628 px 46

अरब न्युज़ की खबरों के मुताबिक़ यूनाइटेड अरब अमीरात में युनाटेड अरब अमीरात की सरकार के द्वारा यहां के कुछ इलाकों में छूट दे दी गई है। यह छूट फेस मास्क की है यूनाइटेड अरब अमीरात के इलाके ऐसे हैं जहां पर फेस मास्क लगाने के नियम में नरमी दिखाने का ऐलान किया गया है।

2 15

अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि यूनाइटेड अरब अमीरात के स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा बुधवार के दिन एक महत्वपूर्ण ऐलान किया गया है यह ऐलान देश के कुछ विशेष इलाकों के लिए है।

Advertisement

इस ऐलान के जरिए से लोगों को यह बताया गया है कि अब बाहर निकलते वक्त वर्जिश करने के लिए और समुद्र तट पर बैठने के लिए फेस मास्क लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी कुछ विशेष परिस्थितियों में फेस मास्क लगाना अनिवार्य नहीं होगा।

200924181640 dubai 5 1 full 169

सरकारी ऐलान के मुताबिक अगर कोई भी नागरिक प्राइवेट कार में अकेला बैठा हो या फिर वह व्यक्ति कार चलाते वक्त अपनी कार में अपने घर के लोगों के साथ बैठा हो इस तरह के सफर में उन लोगों के लिए अपने चेहरे को ढकना और मास्क लगाना अनिवार्य नहीं होगा।

इसके अलावा इंडोर जैसी जगहों पर उदाहरण के तौर पर हेयर सलून वगैरह में भी मास्क को लगाना अनिवार्य नहीं किया गया है।

Advertisement

1236171 1053993266

यह फैसला अगस्त में पिछले साल के मुकाबले में
कोविड-19 के मामलों में 60% की कमी को देखने के बाद किया गया है।

Advertisement