सोशल नेटवर्क लिंकेडीन की एक शोध के ज़रिए बताया गया है कि कोरोना वायरस महामारी से निपटने के बाद यूनाइटेड अरब अमीरात और सऊदी अरब में करिब 50 से लेकर 70% के बीच में कर्मचारियों का इजाफा होते हुए देखा गया।
अरब न्यूज़ की खबरों के मुताबिक लिंकडइन के मध्य पूर्व डिवीजन के प्रमुख ने बताया कि नौकरी में इजाफा खाद्य पदार्थों के क्षेत्र की वजह से हुआ है जिसकी वजह से नौकरी में करीब 72% बढ़ोतरी देखने को मिली है।
अली मुतीर ने बताया कि महामारी से पहले और अब नौकरियों में बढ़ोतरी की दर को देख रहे हैं जिसका मतलब यह है कि अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे बहाल हो रही है। उन्होंने यह भी बताया कि हर 15 सेकंड के बाद भर्ती का अमल लिंकेडन के जरिए से किया जाता है।
वर्तमान समय की लेबर मार्केट की जरूरतों की लिस्ट में डिजिटल महारत सबसे ऊपर रखी गई है इसके बाद कस्टमर सर्विस का अनुभव और खाद्य पदार्थों के क्षेत्र में दोनों कुशलता की मांग चाहती है।
लिंकेडीन के द्वारा सर्वे किया गया है जिसमें सऊदी अरब और यूनाइटेड अरब अमीरात में 1000 प्रोफेशनल work-from-home के बारे में पूछा गया है।
यह बात भी सामने आई है कि 40% कर्मचारियों का यह खयाल है कि work-from-home करना काम और जिंदगी में बैलेंस बनाने में काफी ज्यादा सहायक साबित हो रहा है।