Connect with us

Saudi Arab

यूएई और सऊदी अरब में 50 से 70% तक नौकरियों में वृद्धि, जल्दी करे अप्लाई

Facebook Ad 1200x628 px 50

सोशल नेटवर्क लिंकेडीन की एक शोध के ज़रिए बताया गया है कि कोरोना वायरस महामारी से निपटने के बाद यूनाइटेड अरब अमीरात और सऊदी अरब में करिब 50 से लेकर 70% के बीच में कर्मचारियों का इजाफा होते हुए देखा गया।

Jobs in Saudi Arabia Oil and Gas Job Openings at SATORP KSA

अरब न्यूज़ की खबरों के मुताबिक लिंकडइन के मध्य पूर्व डिवीजन के प्रमुख ने बताया कि नौकरी में इजाफा खाद्य पदार्थों के क्षेत्र की वजह से हुआ है जिसकी वजह से नौकरी में करीब 72% बढ़ोतरी देखने को मिली है।

Advertisement

GettyImages 503572600

अली मुतीर ने बताया कि महामारी से पहले और अब नौकरियों में बढ़ोतरी की दर को देख रहे हैं जिसका मतलब यह है कि अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे बहाल हो रही है। उन्होंने यह भी बताया कि हर 15 सेकंड के बाद भर्ती का अमल लिंकेडन के जरिए से किया जाता है।

201116072518QDQK
वर्तमान समय की लेबर मार्केट की जरूरतों की लिस्ट में डिजिटल महारत सबसे ऊपर रखी गई है इसके बाद कस्टमर सर्विस का अनुभव और खाद्य पदार्थों के क्षेत्र में दोनों कुशलता की मांग चाहती है।

1236196 1701898297

लिंकेडीन के द्वारा सर्वे किया गया है जिसमें सऊदी अरब और यूनाइटेड अरब अमीरात में 1000 प्रोफेशनल work-from-home के बारे में पूछा गया है।

 

Advertisement

यह बात भी सामने आई है कि 40% कर्मचारियों का यह खयाल है कि work-from-home करना काम और जिंदगी में बैलेंस बनाने में काफी ज्यादा सहायक साबित हो रहा है।

Advertisement