Connect with us

Saudi Arab

जाने किस तरह न्यूम सिटी का निर्माण बदल कर रख देगा सऊदी की अरब की पूरी दुनिया

Facebook Ad 1200x628 px 52

सऊदी अरब के स्वयत्तशासी वेल्थ फंड के गवर्नर यासिर अल रुमान ने बताया है कि न्यूम सिटी की सबसे बड़ी तरक्की “दी लाइन” का निर्माण इस साल के खत्म होने तक शुरू कर देने की उम्मीद की जा रही है।

Saudi Arabia

अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक भी लाइन 170 किलोमीटर कार्बन फ्री नगरीय विकास योजना है जिसमें कई हाइपर कम्युनिटी शामिल है।

Advertisement

 

सऊदी अरब के स्वयत्तशासी वेल्थ फंड के गवर्नर यासीर अल रुमान फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनीशिएटिव इंस्टिट्यूट के निर्माणाधीन एक वर्चुअल इवेंट से संबोधित करते हुए बयान जारी किया था कि हम पूरी उम्मीद करते है कि हम इस साल के खत्म होने तक हम सभी योजनाओं को एक महत्वपूर्ण आकार दे देंगे और इस साल के खत्म होने से पहले इसके निर्माण का काम शुरू कर दिया जाएगा।

the line neom saudi arabia map dezeen 2364 col 4

उन्होंने बताया कि न्यूम के कुछ हिस्सों का निर्माण पहले ही शुरू किया जा चुका है उन्होंने कहा कि मैं एक उदाहरण दूंगा सैंडा द्वीप जिसमे की बहुत सारे रिसॉर्ट और गोल्फ कोर्स और अन्य चीजें होंगी।

Advertisement

the line neom saudi arabia dezeen 2364 col 0 2 852x394 1

बता दें कि नियूम गीगा प्रोजेक्ट के लिए ठेकेदारों और निवेशकों की तलाश में है जो कि लाल सागर के तट पर सऊदी अरब के उत्तर पश्चिम में स्थित है।

 

खयाल रहे कि न्यूम सिटी सऊदी अरब के क्रॉउन प्रिंस शहज़ादा मोहम्मद बिन सलमान के वीजन 2030 को देखते हुए किया जा रहा है। इस योजना का ऐलान 24 अक्टूबर साल 2017 में कर दिया गया था। इसका टोटल क्षेत्रफल करीब 26500 वर्ग किलो मीटर होगा। इसमें 468 किलोमीटर लाल सागर और खाड़ी के तट के इलाके शामिल हैं।

Advertisement