सऊदी अरब के स्वयत्तशासी वेल्थ फंड के गवर्नर यासिर अल रुमान ने बताया है कि न्यूम सिटी की सबसे बड़ी तरक्की “दी लाइन” का निर्माण इस साल के खत्म होने तक शुरू कर देने की उम्मीद की जा रही है।
अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक भी लाइन 170 किलोमीटर कार्बन फ्री नगरीय विकास योजना है जिसमें कई हाइपर कम्युनिटी शामिल है।
सऊदी अरब के स्वयत्तशासी वेल्थ फंड के गवर्नर यासीर अल रुमान फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनीशिएटिव इंस्टिट्यूट के निर्माणाधीन एक वर्चुअल इवेंट से संबोधित करते हुए बयान जारी किया था कि हम पूरी उम्मीद करते है कि हम इस साल के खत्म होने तक हम सभी योजनाओं को एक महत्वपूर्ण आकार दे देंगे और इस साल के खत्म होने से पहले इसके निर्माण का काम शुरू कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि न्यूम के कुछ हिस्सों का निर्माण पहले ही शुरू किया जा चुका है उन्होंने कहा कि मैं एक उदाहरण दूंगा सैंडा द्वीप जिसमे की बहुत सारे रिसॉर्ट और गोल्फ कोर्स और अन्य चीजें होंगी।
बता दें कि नियूम गीगा प्रोजेक्ट के लिए ठेकेदारों और निवेशकों की तलाश में है जो कि लाल सागर के तट पर सऊदी अरब के उत्तर पश्चिम में स्थित है।
खयाल रहे कि न्यूम सिटी सऊदी अरब के क्रॉउन प्रिंस शहज़ादा मोहम्मद बिन सलमान के वीजन 2030 को देखते हुए किया जा रहा है। इस योजना का ऐलान 24 अक्टूबर साल 2017 में कर दिया गया था। इसका टोटल क्षेत्रफल करीब 26500 वर्ग किलो मीटर होगा। इसमें 468 किलोमीटर लाल सागर और खाड़ी के तट के इलाके शामिल हैं।