Connect with us

Saudi Arab

किंग सलमान पार्क योजना के लिए हुआ 3.847 बिलियन का अनुबंध, ये होगी इस पार्क की खासियत

Facebook Ad 1200x628 px 53

सऊदी अरब के किंग सलमान पार्क फाउंडेशन के द्वारा राष्ट्रीय कंपनियों के एक ग्रुप को बादशाह सलमान पार्क योजना के कुछ हिस्सों पर अमल करने के लिए 3.847 बिलियन रियाल का ठेका दिया गया है।

parl

अरब न्यूज़ के द्वारा सऊदी अरब के अखबार अल इक्तेसदिया के हवाले से बताया गया है कि यह ठेका निर्माण काम की शुरुआत के साथ है। इन ठेकों में साइट की तैयारी का काम अबू बकर सिद्दीक रोड और अल अरबिया रोड पर विभिन्न ने सुरंगों और पूरी के निर्माण के काम को शामिल किया गया है।

Advertisement

Omrania King Salman Park Riyadh Saudi Arabia KSA 03 1

बादशाह सलमान 13.4 वर्ग किलोमीटर पर स्थापित किया जाने वाला है और इसके लिए प्राचीन रियाद एयरपोर्ट की जगह आवंटित की जा चुकी है इस योजना का मकसद दुनिया के सबसे बड़े सिटी पार्क को बनाना है।

 

बादशाह सलमान पार्क लंदन के हाइड पार्क से 5 गुना बड़ा और न्यू पार्क के सेंट्रल पार्क से 4 गुना ज्यादा बड़ा होने वाला है।

Advertisement

4 2 scaled 1

इसका मकसद एक प्रकार की मंजिल को बनाना है जिसमें करीब 160 से भी ज्यादा विशेष प्रकार के और बेहद आकर्षक कला स्थल संस्कृति खेल और मनोरंजन को शामिल किया गया है।

640

यह उम्मीद की जा रही है कि बादशाह सलमान पार्क का निर्माण इस साल की दूसरी छमाही में शुरू कर दिया जाएगा। अनुबंध के तहत रॉयल कंपलेक्स आर्ट्स के लिए आधारिक ढांचा का काम और साइट की तैयारियों का काम शामिल किया गया है।

बादशाह सलमान पार्क योजना रियाद के चार महान और शानदार योजनाओं में से एक बताया जा रहा है। यह देश के वीज़न 2030 के लक्ष्यों में से एक को पूरा करने का किरदार निभाएगा।

Advertisement