Connect with us

UAE

बनारस के मशहूर लंग’ड़ा आम और चौसा भारत से भेजे गए दुबई,दिल खोल कर खाते है दुबई वाले

Facebook Ad 1200x628 px 2021 07 07T194248.900

इस साल आमों के पहले खेप भारत से दुबई भेजी गई इसके लिए बनारस के मशहूर किस्म के आम लंग’ड़ा और चौसा को चुना गया है।

 

Advertisement

खबरों के मुताबिक इन आमो को खाड़ी देशों में भेजने के लिए वातानुकूलित ट्रक की सहायता से बनारस से लखनऊ तक भेजा गया

शुक्रवार के दिन लखनऊ से आमों की खेप को दुबई के लिए रवाना कर दिया गया है खबर है कि रात 8:00 बजे तक आम की यह खेप दुबई तक पहुंच जाएंगे।

CliCO aVEAAGNpn

इस विषय में बताया गया कि खराब मौसम के चलते हैं और कोरोना महामारी की वजह से इस साल आमों के खेप का निर्यात काफी देरी से किया जा रहा है

Advertisement

देरी होने के कारण भारत से दुबई केवल लंग’ड़ा और चौसा आम ही भेजा गया है।

3efdca7ee27171ac41de49a7c04408ef

अराईजी लाइन ब्लॉक के भिखारीपुर और बंगालीपुर गाँवो से 10 किसानों के ऊपर एक 200 किलो लंग’ड़ा आम थे और तकरीबन 1 टन चौसा आम शामिल किए गए थे

कृषि और सांस्कृतिक विकास प्राधिकरण के महाप्रबंधक डॉक्टर सीबी सिंह ने इंटरव्यू देते हुए बताया

Advertisement

कि पिछले 2 दिनों से मौसम के साफ हो जाने के बाद आमों की पहली खेप को दुबई भेजा जा सका है।

1 46

 

मौसम अच्छा होने की वजह से इस साल आम की पैदावार काफी अच्छी रही थी लेकिन को’रोनावा’यरस की वजह से स्थानीय बाजार में आम के लिए अच्छे भाव नहीं मिल पाए है किसानों ने बताया

Advertisement

कि इस बार बाजार में बहुत ही कम आम बिक पाए हैं। स्थानीय क्षेत्रों में 50 से 60 रुपये में बिकने वाले आम 35 से 40 किलो रुपए में बिक रहे हैं।

Advertisement