इस साल आमों के पहले खेप भारत से दुबई भेजी गई इसके लिए बनारस के मशहूर किस्म के आम लंग’ड़ा और चौसा को चुना गया है।
खबरों के मुताबिक इन आमो को खाड़ी देशों में भेजने के लिए वातानुकूलित ट्रक की सहायता से बनारस से लखनऊ तक भेजा गया
शुक्रवार के दिन लखनऊ से आमों की खेप को दुबई के लिए रवाना कर दिया गया है खबर है कि रात 8:00 बजे तक आम की यह खेप दुबई तक पहुंच जाएंगे।
इस विषय में बताया गया कि खराब मौसम के चलते हैं और कोरोना महामारी की वजह से इस साल आमों के खेप का निर्यात काफी देरी से किया जा रहा है
देरी होने के कारण भारत से दुबई केवल लंग’ड़ा और चौसा आम ही भेजा गया है।
अराईजी लाइन ब्लॉक के भिखारीपुर और बंगालीपुर गाँवो से 10 किसानों के ऊपर एक 200 किलो लंग’ड़ा आम थे और तकरीबन 1 टन चौसा आम शामिल किए गए थे
कृषि और सांस्कृतिक विकास प्राधिकरण के महाप्रबंधक डॉक्टर सीबी सिंह ने इंटरव्यू देते हुए बताया
कि पिछले 2 दिनों से मौसम के साफ हो जाने के बाद आमों की पहली खेप को दुबई भेजा जा सका है।
मौसम अच्छा होने की वजह से इस साल आम की पैदावार काफी अच्छी रही थी लेकिन को’रोनावा’यरस की वजह से स्थानीय बाजार में आम के लिए अच्छे भाव नहीं मिल पाए है किसानों ने बताया
कि इस बार बाजार में बहुत ही कम आम बिक पाए हैं। स्थानीय क्षेत्रों में 50 से 60 रुपये में बिकने वाले आम 35 से 40 किलो रुपए में बिक रहे हैं।