Connect with us

UAE

हिंदुस्तान जाने के लिए ना पासपोर्ट था और ना ही वीजा महिनों बाद भारतीय कर्मचारियों को सही सलामत UAE से मुफ्त में भेजा गया वापस

ezgif.com gif maker 85

खलीज टाइम्स के द्वारा 16 जून को उन कर्मचारियों की हालत के बारे में सूचना जारी की गयी थी

जो कि शारजाह की सड़क पर देखे गए थे जिनके खाने-पीने और रहने का कोई ठिकाना नहीं था।

Advertisement

इन कर्मचारियों के बारे में बताया गया कि उनके एजेंट ने उन लोगों को बहुत बुरी तरह से धोखा दे दिया था

धोखे से वह इन सभी लोगों को उनके देश से यहां ले आए थे, यह कहकर की इन सभी को यूनाइटेड अरब अमीरात में अच्छी अच्छी नौकरियां दिलवाएंगे।

नौकरियोँ की पेशक़श करके उन्हें अपनी बातों में फंसा लिया और बाद में बुरी तरह से धोखा दे दिया।

एजेंट ने इन लोगों से नौकरी का वादा करके मोटी रकम ऐंठ ली थी हालांकि जब वह यहां पहुँचे तो उन्हें बहुत बड़ा झटका लगा इन लोगों से उनके पासपोर्ट भी छीन लिए गए और वह दर-दर की ठोकरे खाने पर मजबूर हो गए यह सभी लोग सड़क पर आ चुके थे

Advertisement

ezgif.com gif maker 84

उनके पास हिंदुस्तान जाने के लिए ना पासपोर्ट था और ना ही वीजा कुछ पैसे बचे थे जो कि बहुत जल्द ही खत्म हो गए।

हार मान कर इन्होंने अपने लिए नौकरी तलाश करनी शुरू कर दी।

जब दुबई में भारतीय वाणिज्य दूतावास तक यह बात पहुंची कि भारतीय श्रमिको की स्थिति बेहद खराब है और वह सड़क पर आ चुके हैं

Advertisement

तो उन्होनें इन लोगो की मदद की। इन लोगो को दो महीने तक शिविर में रहने की व्यवस्था की गई इसके बाद इन लोगों को मुफ्त में इनके देश वापस भेजने के लिए व्यवस्था की गई।

Advertisement