Connect with us

UAE

UAE एयरलाइन की फ्लाइट पर प्रतिबंध को बढ़ाया गया 15 जुलाई तक

1159801 233432198

अमिरात एयरलाइन के द्वारा पाकिस्तान बांग्लादेश और श्री लंका से परवाज़ों की बंदिश में जुलाई तक विस्तारीकरण कर दिया जाएगा।

अमिरात के अखबार खलीज टाइम्स के मुताबिक अमीरात एयरलाइन के द्वारा यूनाइटेड अरब अमीरात की सरकार के निर्देश पर कोरोना वायरस को देखते हुए पाकिस्तान बांग्लादेश और श्रीलंका से फ़्लाइट को निलंबित कर दिया गया है।

Advertisement

एयर लाइन के द्वारा बयान में कहा गया था पिछले 14 दिनों के दौरान तीनो देशों का सफर करनें वाले मुसाफिर को किसी भी जगह से यूनाइटेड अरब अमीरात के लिए सफर करनें के लिए इजाज़त नही दी जाएगी।

बयान में कहा गया है कि यूनाइटेड अरब अमीरात के नागरिक गोल्डन विज़ा रखने वाले लोग राजनायिक मिशन के सदस्य जो की कोविद 19 के प्रोटोकॉल का पालन कर चुके हैं। उन्हें पाबन्दी से छूट मिल जाएगी।

अमिरात के मुताबिक जिन लोगो ने पहले ही टिकट बुक करा लिया था वह उन्हें भविष्य की उड़ान या फिर दोबारा की तिथि के लिए री बुक करा सकते हैं। पिछले हफ्ते अमिरात के द्वारा ऐलान किया गया था। पाकिस्तान से दुबई के लिए उड़ानो को अगले अगला आदेश आने तक निलंबित ही रखा जाएगा।

Advertisement

शनिवार को पाकिस्तान की सिविल एविएशन ऑथिरिटी ने अमिरात के साथ दूसरे एयरलाइन को अचानक फ्लाइट के रद्द होने की वजह से यात्रियों के सामने आने वाली परेशानियों पर नोटिस जारी किया गया था।

Advertisement