अमिरात एयरलाइन के द्वारा पाकिस्तान बांग्लादेश और श्री लंका से परवाज़ों की बंदिश में जुलाई तक विस्तारीकरण कर दिया जाएगा।
अमिरात के अखबार खलीज टाइम्स के मुताबिक अमीरात एयरलाइन के द्वारा यूनाइटेड अरब अमीरात की सरकार के निर्देश पर कोरोना वायरस को देखते हुए पाकिस्तान बांग्लादेश और श्रीलंका से फ़्लाइट को निलंबित कर दिया गया है।
एयर लाइन के द्वारा बयान में कहा गया था पिछले 14 दिनों के दौरान तीनो देशों का सफर करनें वाले मुसाफिर को किसी भी जगह से यूनाइटेड अरब अमीरात के लिए सफर करनें के लिए इजाज़त नही दी जाएगी।
बयान में कहा गया है कि यूनाइटेड अरब अमीरात के नागरिक गोल्डन विज़ा रखने वाले लोग राजनायिक मिशन के सदस्य जो की कोविद 19 के प्रोटोकॉल का पालन कर चुके हैं। उन्हें पाबन्दी से छूट मिल जाएगी।
अमिरात के मुताबिक जिन लोगो ने पहले ही टिकट बुक करा लिया था वह उन्हें भविष्य की उड़ान या फिर दोबारा की तिथि के लिए री बुक करा सकते हैं। पिछले हफ्ते अमिरात के द्वारा ऐलान किया गया था। पाकिस्तान से दुबई के लिए उड़ानो को अगले अगला आदेश आने तक निलंबित ही रखा जाएगा।
शनिवार को पाकिस्तान की सिविल एविएशन ऑथिरिटी ने अमिरात के साथ दूसरे एयरलाइन को अचानक फ्लाइट के रद्द होने की वजह से यात्रियों के सामने आने वाली परेशानियों पर नोटिस जारी किया गया था।