Connect with us

UAE

खाड़ी देशों के नागरिकों को सीमा मार्ग से अमीरात में प्रवेश करने की इजाजत

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 14T131944.074

खाड़ी देशों के नागरिक और यहां पर रहने वाले विदेशी प्रवासी अब 23 नवंबर मंगलवार से सरहद रास्तों और भूमि बंदरगाह के जरिए भी अरब अमीरात में प्रवेश कर सकते हैं।

1297291 941057342

 

 

सऊदी अरब के अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक इस बात का ऐलान यूनाइटेड अरब अमीरात की अथॉरिटी आईडेंटिटी एंड सीजन शिप की तरफ से किया गया है।

Advertisement

106614954 1594718348770gettyimages 1070127800

नए नियम और कायदे के तहत जिन लोगों ने देश ।के मंजूर किए गए कोरोना वैक्सिन लगवा रखी है उन लोगों को यह चाहिए कि वह पीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट पेश करें हालांकि यह 14 दिन से ज़्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए।

225316 untitled design 12

अगर यात्रियों के द्वारा देश में लगातार छह दिनों तक ठहरना है तो फिर उन्हें प्रवेश के छठवें दिन पीसीआर टेस्ट एक बार फिर से कराना पड़ेगा इसके अलावा जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई हुई होगी उन लोगों को भी देश में प्रवेश करने की इजाजत मिल सकेगी हालांकि इसके लिए यह जरूरी है कि पीसीआर टेस्ट के नकारात्मक रिपोर्ट 72 घंटे से पुरानी नहीं होनी चाहिए।

इसके साथ ही अगर यात्रियों ने लगातार चार दिनों तक यूनाइटेड अरब अमीरात में ठहरने का प्रोग्राम बनाया होगा तो उन्हें देश में प्रवेश करने के चौथे दिन एक टेस्ट कराना अनिवार्य होगा और अगर वह 8 दिन हो या इससे ज्यादा दिनों तक ठहरते हैं तो फिर उन्हें आठवें दिन यह टेस्ट कराना पड़ेगा।

Advertisement