Connect with us

Saudi Arab

यूनाइटेड अरब अमीरात ने लॉन्च किया 50 दिरहम का नया नोट, इस पर फोटो छाप दी…

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 15T154731.180

यूनाइटेड अरब अमीरात के द्वारा 50वें राष्ट्रीय दिवस के खास मौके पर 50 दिरहम का नया बैंक का नोट जारी किया गया है।

e1ef9be8 b106 4e95 9e78

अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को 50 दिरहम के नए नोट के लॉन्च होने के समारोह में यूनाइटेड अरब अमीरात के शासको ने भी भागीदारी की है।

Advertisement

resize 1

अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को 50 दिरहम के नए नोट के लॉन्च होने के समारोह में यूनाइटेड अरब अमीरात के संस्थापक शेख जायेद बिन सुल्तान अल नोहयन और देश के पहले शासक की नस्ल को श्रद्धांजलि देने के लिए किया गया जिस तरह से उन्होंने देश को एकीकृत करने में ऐतिहासिक किरदार निभाया था।

XWST7FUZSDXWJQ3NH3WT72Z2CI

यह देश में जारी होने वाले पहले पॉलीमर बैंक नोट है। इस खास मौके पर अमीरात के उप प्रधानमंत्री और केंद्रीय बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के चेयरमैन शेख मंसूर बिन जायेद अल नह्यान ने बताया कि नया नोट जारी करने से अरब अमीरात में दौर में प्रवेश कर सकेगा और विकास के रास्ते पर अग्रसर होने का वादा किया गया है।

 

Advertisement

उन्होंने आगे बताया कि 50 दिरहम का नया नोट जारी करने से देश के संस्थापको को उनके सराहनीय कार्य और उनका शुक्रिया अदा करने का मौका भी मिल सकेगा।

 

नए बैंक नोट के सामने वाले हिस्से पर पूर्व शासक शेख जायेद बिन सुल्तान अल नह्यान के अलावा संस्थापकों की एक साथ खड़े हुए तस्वीर भी प्रकाशित की गई है।

Advertisement