ब्रिटेन के यूरोमोनिटर इंटरनेशनल के द्वारा एक रिपोर्ट में बताया गया है कि दुबई दुनिया के 100 बेहतरीन पर्यटन शहरों में दूसरे नंबर पर आ चुका है।
अमीरात की पत्रिका अल बयान के द्वारा यूरोमोनिटर इंटरनेशनल के हवाले से बताया गया है कि 2020 और 2021 के दौरान दुबई में पर्यटन के क्षेत्र में दुनिया भर में बेहतरीन प्रदर्शन पेश किया है।
रिपोर्ट के मुताबिक दुबई शासकों के द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जबरदस्त व्यवस्था की गई है और दुबई को दुनिया भर के कामयाब शहरों में जोड़ा गया है। दुबई के द्वारा साल 2021 के दौरान दुनिया के 10 सबसे ज्यादा बेहतरीन शहरों में शामिल होने का सम्मान भी हासिल कर लिया गया है।
दुबई शहर देश के विकासशील रियासत में अकेला ऐसा शहर है जिसने यह सम्मान हासिल कर लिया है यहां पर स्वास्थ्य सुरक्षा के उच्च मानकों की व्यवस्था है।
दुबई में आर्थिक और वाणिज्यिक गतिविधियों के हवाले से पूरी दुनिया भर में साथ में वर्कर और ऑपरेशनल स्टैंडर्ड के हवाले से दुनिया भर में दूसरी और जनसंख्या के हवाले से चौथी पोजीशन हासिल कर ली है।
एक बड़ी वजह यह भी रही है की दुबई सरकार के द्वारा प्राइवेट सेक्टर को आर्थिक समस्याओं से सुरक्षा प्रदान किया गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि दुबई में कोरोना महामारी से निपटने में बेहतरीन किरदार निभाया है इसकी बदौलत से रिटेल और खाद्य सामग्रियों को प्रदान करने वाले संस्थानों को तेजी से बहाल किया गए हैं।