Connect with us

UAE

दुनिया के 100 सबसे बेहतरीन पर्यटन शहरों में दुबई पहुँचा दूसरे नंबर पर

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 15T155718.908

ब्रिटेन के यूरोमोनिटर इंटरनेशनल के द्वारा एक रिपोर्ट में बताया गया है कि दुबई दुनिया के 100 बेहतरीन पर्यटन शहरों में दूसरे नंबर पर आ चुका है।

1 16a07fc08c2.671128 20437553 16a07fc08c2 medium

अमीरात की पत्रिका अल बयान के द्वारा यूरोमोनिटर इंटरनेशनल के हवाले से बताया गया है कि 2020 और 2021 के दौरान दुबई में पर्यटन के क्षेत्र में दुनिया भर में बेहतरीन प्रदर्शन पेश किया है।

Advertisement

fIEeROBu Timberwolf 16c1de35555 base.jpg 4

रिपोर्ट के मुताबिक दुबई शासकों के द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जबरदस्त व्यवस्था की गई है और दुबई को दुनिया भर के कामयाब शहरों में जोड़ा गया है। दुबई के द्वारा साल 2021 के दौरान दुनिया के 10 सबसे ज्यादा बेहतरीन शहरों में शामिल होने का सम्मान भी हासिल कर लिया गया है।

dubai burj khalifa

दुबई शहर देश के विकासशील रियासत में अकेला ऐसा शहर है जिसने यह सम्मान हासिल कर लिया है यहां पर स्वास्थ्य सुरक्षा के उच्च मानकों की व्यवस्था है।

 

Advertisement

दुबई में आर्थिक और वाणिज्यिक गतिविधियों के हवाले से पूरी दुनिया भर में साथ में वर्कर और ऑपरेशनल स्टैंडर्ड के हवाले से दुनिया भर में दूसरी और जनसंख्या के हवाले से चौथी पोजीशन हासिल कर ली है।

 

एक बड़ी वजह यह भी रही है की दुबई सरकार के द्वारा प्राइवेट सेक्टर को आर्थिक समस्याओं से सुरक्षा प्रदान किया गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि दुबई में कोरोना महामारी से निपटने में बेहतरीन किरदार निभाया है इसकी बदौलत से रिटेल और खाद्य सामग्रियों को प्रदान करने वाले संस्थानों को तेजी से बहाल किया गए हैं।

Advertisement